UTTAR PRADESH CRIME NEWS : प्रतापगढ़ (Pratapgarh NEWS) में मदरसा के संचालक मौलाना की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मौलाना पैतृक गांव आए थे, तभी 3-4 लोग पहुंचे। उनसे उधार दिए पैसे मांगने लगे। मना करने पर जमीन देने को कहा।
जिसका मौलाना ने विरोध किया, तो आरोपियों ने रॉड और लाठी-डंडे से पीटकर उनको मार डाला। घटना आज सुबह साढ़े 7 बजे की है। डीएम संजीव रंजन, एसपी सत्पाल अंतिल समेत तमाम अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। ADG प्रयागराज भी प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।
सपा विधायक इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा
हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। गुस्साए लोग सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची। लोगों को समझाने की कोशिश की तो गांव वाले पुलिस कर्मियों से भिड़ गए। देखते-देखते बवाल हो गया।
KANPUR CRIME NEWS : 8 दरोगा और 3 कॉन्स्टेबल सस्पेंड
गांव वाले पुलिस कर्मियों पर पथराव करने लगे। हालात बिगड़ते देख 8 थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई। 2 कंपनी PAC भी तैनात कर दी गई है। प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ से अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है।
हाईस्कूल के लड़के और टीचर के सेक्स स्कैंडल का केस
शहर में चलाते थे मदरसा
जेठवारा थाना के सोनपुर में मौलाना फारूक (60) शहर के मऊहार गांव में मदरसा चलाते थे। शनिवार को वह गांव आए थे। उनका गांव के लोगों से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। सुबह बदमाशों ने मौलाना फारूक को उनके घर के पास ही रोक लिया। उनसे उधार दिए गए पैसे मांगने लगे। मौलाना ने उनसे और समय मांगा, तो आरोपी पैसे के बदले जमीन मांगने लगे।
सरेआम बरसाते रहे डंडे, मारते रहे फावड़ा
गांव वालों ने बताया- आरोपी फीता लेकर मौलाना फारूक की जमीन नापने लगे। इस बात का मौलाना ने विरोध किया। इस पर आरोपियों ने उन पर फावड़े और रॉड से हमला कर दिया। आरोपियों ने सरेआम मौलाना की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
जाने, कंगना रनौत से अरुण गोविल तक, संसद पहुंचेंगे कौन-कौन से सितारे?
NDA ALLIANCE : एक घंटे चली बैठक
इसके बाद मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने हत्या के बदले एनकाउंटर की मांग करते हुए बवाल शुरू कर दिया।