UTTAR PRADESH HEATWAVE : यूपी इन दिनों भीषण लू की चपेट में है। हीट वेव (HEATWAVE) से इंसान-बेजुबान सब परेशान हैं। मंगलवार को कानपुर (KANPUR) पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल बीके सिंह की सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाहर मौत हो गई। वे तीन की छुट्टी पर अपने घर झांसी जा रहे थे। वहीं, शहर के अलग-अलग जगहों पर 20 लोगों की मौत हो गई। UTTAR PRADESH HEATWAVE
सदर तहसील में लगे वॉटर कूलर से नहीं निकल रहा वॉटर
प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा कानपुर
24 घंटे के अंदर 3 शहरों में 90 लोगों की मौत हुई। प्रयागराज के श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग चल रही है। VARANASI में सोमवार को पिकअप में बैठे-बैठे ड्राइवर की मौत हो गई। 4 ट्रकों के अंदर भी ड्राइवर-कंडक्टर की लाश मिली। यह सभी ट्रकों की केबिन में सोए थे।
ज्यादातर मौत का कनेक्शन गर्मी से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, प्रशासन इससे इनकार कर रहा है। अफसरों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद वजह स्पष्ट होगी। प्रयागराज के रसूलाबाद श्मशान और शंकर घाट के विद्युत शवदाह गृह में शव लेकर पहुंचे लोगों को 4-5 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। यहां 24 घंटे में 50 से ज्यादा मौतें हुई हैं।
वाराणसी में भी 20 से ज्यादा लोगों की जान गई। प्रयागराज (Prayagraj) में गंगा किनारे बसे इन तीन शहरों में सोमवार को 46-47°C के बीच तापमान रहा। डॉक्टरों के मुताबिक, ज्यादातर मौतें हीट वेव (लू) और हीट स्ट्रोक की वजह से हो रही हैं।
परमट गंगा नदी में डूब रहे चार दोस्तों में गोताखोरों ने तीन को बचाया
प्रयागराज यूपी का सबसे गर्म जिला, 21 जून तक रेड अलर्ट
उत्तराखंड में बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 8 की मौत
मथुरा में हीटवेव (HEATWAVE) के असर से दो होमगार्ड्स समेत 3 बेहोश हो गए। गोरखपुर (Gorakhpur) में शाम साढ़े 3 बजे तापमान 45 डिग्री है, गर्मी इतनी तेज है कि 54 डिग्री के बराबर झुलसन महसूस हो रही है।
47°C टेम्प्रेचर और आग के बीच झुलस रहे डोम
श्मशान घाट पर लाशों की संख्या अधिक होने से डोम भी परेशान हैं। 47°C तापमान के बीच लोग धूप में 10 मिनट नहीं खड़े हो सकते, वहीं डोम इसी तेज धूप और लू में आग के बीच 10-12 घंटे बिता रहे हैं। लाशों को जलाने का काम इन्हीं डोम के भरोसे है।
कानपुर में गंगा का पानी आचमन लायक नहीं