Kamika Ekadashi 2024 : हर वर्ष सावन माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) मनाई जाती है। यह पर्व भगवान विष्णु को समर्पित होता है। Kamika Ekadashi 2024
जानें, क्यों काल भैरव को कहा जाता है बाबा की नगरी का कोतवाल?
एकादशी व्रत के पुण्य-प्रताप से अनजाने में किए गए समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही साधक के सकल मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। अत: वैष्णव समाज के लोग विधि-विधान से एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। आइए, कामिका एकादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त एवं योग जानते हैं-
11 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
KANPUR NEWS : RTE में नहीं ले रहे प्रवेश पर DM सख्त
शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 30 जुलाई को संध्याकाल 04 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 31 जुलाई को संध्याकाल 03 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में व्रत-त्योहार के लिए सूर्योदय के बाद से तिथि की गणना की जाती है। अत:31 जुलाई को सावन माह की पहली एकादशी मनाई जाएगी। आसान शब्दों में कहें तो 31 जुलाई को कामिका एकादशी मनाई जाएगी। व्रती 1 अगस्त को सुबह 05 बजकर 43 मिनट से लेकर 08 बजकर 24 मिनट के मध्य पारण कर सकते हैं।
योग
कामिका एकादशी पर ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का संयोग दोपहर 02 बजकर 14 मिनट तक है। ज्योतिष ध्रुव योग को बेहद शुभ मानते हैं। इस योग में भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। साथ ही शुभ कार्यों में सिद्धि मिलेगी। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी संयोग बन रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग दिन भर है।
शिववास योग
कामिका एकादशी पर देवों के देव महादेव कैलाश पर्वत पर विराजमान रहेंगे। इस समय में भगवान शिव का अभिषेक करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी। भगवान शिव दोपहर 03 बजकर 55 मिनट तक कैलाश पर रहेंगे। इसके बाद नंदी पर सवार होंगे। दोनों समय अभिषेक के लिए अनुकूल है। इस समय में भगवान नारायण की भी पूजा करने से साधक के सुख और सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।
परमट गंगा नदी में डूब रहे चार दोस्तों में गोताखोरों ने तीन को बचाया
प्रयागराज यूपी का सबसे गर्म जिला, 21 जून तक रेड अलर्ट
कानपुर में गंगा का पानी आचमन लायक नहीं
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।