TamilNadu के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 29 हो गई है, और 60 से अधिक लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।पुलिस ने कहा कि वे पैकेट में मिलने वाली शराब पी रहे थे।
11 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
प्रयागराज यूपी का सबसे गर्म जिला, 21 जून तक रेड अलर्ट
18 जून को कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम में हुई घटना के पीड़ितों में अधिकांश लोग दिहाड़ी मजदूर हैं। रात में शराब पीने के बाद इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगे। राज्य सरकार ने मामले की जांच CB-CID की सौंप दी है।
इस मामले में पुलिस ने कन्नुकुट्टी (49) को गिरफ्तार किया है। उससे लगभग 200 लीटर जहरीली शराब, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ था, बरामद हुई है।घटना के बाद, राज्य सरकार ने कल्लाकुरिची के कलेक्टर-SP को बर्खास्त कर दिया है। एमएस प्रशांत को कलेक्टर और रजत चतुर्वेदी को एसपी नियुक्त किया गया है।
कल्लाकुरिची में 12 एंबुलेंस तैनात हैं। पुलिस के मुताबिक मरने वालों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी।