Laddu Gopal : कई घरों में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) विराजमान होते हैं, जिनकी सेवा बालक या घर के किसी अन्य सदस्य की तरह की जाती है। यह माना जाता है कि इससे घर की सुख-समृद्धि बनी रहती है। लड्डू गोपाल को घर में कैसे रखना चाहिए, इसके बारे में कई नियम बताए गए हैं। ऐसे में यदि आपके घर में भी लड्डू गोपाल विराजमान हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें। Laddu Gopal
जानिए, कब से शुरू है जगन्नाथ रथ यात्रा?
कानपुर में युवक की सिर कूचकर हत्या
इस बैंक का RBI RESERVE BANK OF INDIA ने लाइसेंस किया रद्द
न रखें ऐसी मूर्तियां
वास्तु के अनुसार अपने घर के मंदिर में या फिर लड्डू गोपाल के पास भूलकर भी खंडित मूर्तियां आदि नहीं रखनी चाहिए। इससे नकारात्मकता पैदा होने लगती है। इसलिए खंडित मूर्तियों को तुरंत लड्डू गोपाल के पास से हटा दें।
हाईकोर्ट ने 65% आरक्षण का फैसला किया रद्द
जहरीली शराब से 29 की मौत, जांच CID को सौंपी
न रखें ऐसे बर्तन
कई लोग भोग आदि लगाने के बाद जूठे बर्तन आदि मंदिर में ही रखा छोड़ देते हैं। ऐसा माना जाता है कि एक बार भोग लगाने के बाद वह बर्तन जूठा हो जाता है। ऐसी स्थिति में भोग लगाने के बाद उस बर्तन को लड्डू गोपाल के पास से हटा लेना चाहिए। भोग को कान्हा जी के पास 10 मिनट से ज्यादा नहीं रखना चाहिए। नए या फिर धुले हुए बर्तन में ही भोग लगाएं, वरना बाल गोपाल नाराज हो सकते हैं और आपको पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता।
11 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
प्रयागराज यूपी का सबसे गर्म जिला, 21 जून तक रेड अलर्ट
इस बात का भी रखें ध्यान
लड्डू गोपाल की सेवा में साफ-सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। लड्डू गोपाल के उतारे हुए कपड़ों को धोने के बाद ही दोबारा मंदिर में रखना चाहिए। इसके साथ ही और कोई गंदा कपड़ा भी लड्डू गोपाल के पास नहीं रखना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि लड्डू गोपाल को हमेशा साफ-सुथरे वस्त्र ही पहनाने चाहिए।
कब है सावन महीने की पहली एकादशी?
जानें, क्यों काल भैरव को कहा जाता है बाबा की नगरी का कोतवाल?
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।