UP IPS transfer : उत्तर प्रदेश में 11 वरिष्ठ IPS अफसरों का तबादला किया गया है। दो जिलों में पुलिस कमिश्नर बदल गए हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को लखनऊ क्षेत्र का एडीजीजी नियुक्त किया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर (lucknow police commissioner) अब अमरेंद्र कुमार सेंगर (Amarendra Kumar Sengar) होंगे। 1995 बैच के IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर हैं। इनके पास लखनऊ क्षेत्रीय एडीजी का भुगतान है। वह एसएसबी में आईजी है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर आईपीएस रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी नियुक्त किया गया है। UP IPS transfer
IPS अधिकारियों का एक और तबादला किया गया है.
1-IPS-तरुण गाबा पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बने
2-प्रशांत कुमार द्वितीय बने आईजी रेंज लखनऊ,
3-विद्यासागर मिश्रा बने एसपी रामपुर,
4-राजेश द्विवेदी बने एसपी कुंभ प्रयागराज
5-यमुना प्रसाद बने डीसीपी नोएडा
क्या मिर्जापुर 3 सिर्फ 18 साल से ऊपर वालों के लिए ही है ?
11 बड़े पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर
यूपी में 11 बड़े पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर हटाए गए हैं. उन्हें एडीजी जोन लखनऊ बनाया गया. उनकी जगह अमरेंद्र सेंगर लखनऊ पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. पीसी मीना को ADG आवास निगम बनाया गया है. विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम, जय नारायण सिंह को पीटीसी सीतापुर भेजा गया. LV एंटनी देव कुमार को ADG सीबीसीआईडी बनाया गया, के सत्यनारायण को ADG ट्रैफिक बनाया गया, BD पालसन को एडीजी ट्रेनिंग बनाया| प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर IPS रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है.
आषाढ़ माह में ऐसे दें भगवान सूर्य को अर्घ्य, पितृ होंगे प्रसन्न
14 करोड की जमीन कब्जा मुक्त करायी