Ekadashi 2024 July : सनातन धर्म में एकादशी (Ekadashi) तिथि बहुत शुभ है। एकादशी व्रत हर महीने दो बार किया जाता है। एक पक्ष कृष्ण पक्ष में और दूसरा पक्ष शुक्ल पक्ष में। Ekadashi 2024 July
ब्रिटेन की सबसे अमीर हिंदुजा फैमिली के 4 सदस्यों को जेल
बंदी की मौत पर बवाल, सीओ-सिटी मजिस्ट्रेट ने भागकर बचाई जान
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से जातक को लाभ मिलता है। साथ ही सभी मुरादें पूरी होती हैं। जुलाई के महीने में योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2024) और देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2024) पड़ेगी।
योगिनी एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 01 जुलाई को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन 02 जुलाई को सुबह 08 बजकर 42 मिनट पर पर होगा। ऐसे में 02 जुलाई को योगिनी एकादशी व्रत किया जाएगा।
यूपी में 11 सीनियर IPS अफसरों के तबादले
देवशयनी एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 16 जुलाई को संध्याकाल 08 बजकर 33 मिनट से शुरू होगी। वहीं, इसका समापन 17 जुलाई को शाम 09 बजकर 02 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि का अधिक महत्व है। ऐसे में 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी व्रत रखा जाएगा।
क्या मिर्जापुर 3 सिर्फ 18 साल से ऊपर वालों के लिए ही है ?
आषाढ़ माह में ऐसे दें भगवान सूर्य को अर्घ्य, पितृ होंगे प्रसन्न
पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जप
विष्णु गायत्री मंत्र
ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
विष्णु मंगल मंत्र
मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः। मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।