Skin Care : आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने का बहुत सारा कारण हो सकता है। नींद की कमी, थकान, स्किन पर इंफ्लेमेशन, एलर्जी, एजिंग, शरीर में पानी की कमी, खानपान की कमी, धुम्रपान, जेनेटिक्स, अतिरिक्त धूप या जरूरत से अधिक धूप से आंखों पर काले घेरे पड़ सकते हैं. Skin Care
जाने, जुलाई में कब है योगिनी एकादशी और देवशयनी एकादशी
ऐसे में इन डार्क सर्कल्स (Dark Circles) को कम करने के लिए बाजार से बेअसर महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने के बजाय घर के कुछ असरदार नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. यहां जानिए कॉफी (Coffee) में क्या मिलाकर लगाएं कि आंखों के नीचे दिखने वाले डार्क सर्कल्स साफ होने लगें. Skin Care
ब्रिटेन की सबसे अमीर हिंदुजा फैमिली के 4 सदस्यों को जेल
बंदी की मौत पर बवाल, सीओ-सिटी मजिस्ट्रेट ने भागकर बचाई जान
डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय | Dark Circles Home Remedies
एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच ही एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) को एकसाथ मिला लें. इस मिश्रण में कॉटन पैड्स को अंडर आई मास्क की शेप में काटें और डार्क सर्कल्स पर लगाकर 10 से 15 मिनट रखें. इसके बाद आंखें धोकर साफ कर लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है.
ये तरीके भी आते हैं काम
डार्क सर्कल्स पर टमाटर के जूस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इस्तेमाल के लिए टमाटर के जूस (Tomato Juice) में कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें और आंखों के नीचे 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
यूपी में 11 सीनियर IPS अफसरों के तबादले
गुलाबजल में रूई को डुबोकर आंखों के नीचे मलें और रातभर लगाए रखें. डार्क सर्कल्स पर अच्छा असर नजर आता है.
हल्दी और दूध को साथ मिलाकर भी डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है. इस पेस्ट को आंखों के नीचे 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर साफ कर लें. डार्क सर्कल्स कम होने लगते हैं.
डार्क सर्कल्स पर आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर भी लगाया जा सकता है. इस मिश्रण से त्वचा को ब्लीचिंग गुण मिलते हैं.
बादाम का तेल विटामिन ई और के से भरपूर होता है. इस तेल के इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स हल्के होने में असर दिखने लगता है.
क्या मिर्जापुर 3 सिर्फ 18 साल से ऊपर वालों के लिए ही है ?
आषाढ़ माह में ऐसे दें भगवान सूर्य को अर्घ्य, पितृ होंगे प्रसन्न
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. JAIHINDTIMES इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.