GSVM Medical College : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) कानपुर प्रदेश का पहला ऐसा Medical College बनने जा रहा है, जहां पर पोर्टेबल आईसीयू, लेप्रोस्कोपी के माध्यम से मरीज को लाभ पहुंचाया जाएगा। GSVM Medical College
OPS पर यूपी सरकार ने दी गुड न्यूज
2 दिन में दस्तक देगा मॉनसून, कई राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला (Dr Sanjay Kala) ने बताया कि कॉलेज परिसर में आज REC फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। इस समझौता के अंतर्गत पांच पोर्टेबल आईसीयू अस्पताल में आएंगे, जिनकी लागत 2.48 करोड रुपए है।
यह आईसीयू (ICU) ऐसा होगा कि मरीज के बिस्तर पर ही वहां पर कुछ ही पल में तैयार कर लिया जाएगा। इसमें हर तरह की सुविधा मरीज के लिए होती है। इससे मरीज संक्रमण से भी बचा रहेगा।
यहां पर लगभग 10 करोड़ की लागत से REC फाउंडेशन गुरुग्राम हरियाणा के सीएसआर फंड से अस्पताल को पांच पोर्टेबल आईसीयू, एक लेप्रोस्कोपी मशीन और पांच प्लाज्मा एयर फिल्टर प्रदान किए जाएंगे।
लेप्रोस्कोपी मशीन भी आने वाली है। इसका मूल्य 1.86 करोड़ रुपए है। इस मशीन से मरीज का ऑपरेशन आसानी से किया जाएगा। इसमें ऑपरेशन एक रोबोट द्वारा किया जाता है, जिससे मरीज को ज्यादा तकलीफ नहीं होती है।
जानें, जुलाई में कब-कब बंद रहेगा बैंक
प्लाज्मा एयर फिल्टर
साथ ही पांच प्लाज्मा एयर फिल्टर भी आएंगे। एयर फिल्टर प्रदूषित हवा को खींचते हैं और शुद्ध हवा मरीजों को देते हैं। इसकी कीमत 5.65 करोड रुपए की है।
इसका लाभ ले सकेंगे 18 जिलों के मरीज
समझौता ज्ञापन पर फाउंडेशन के जनरल मैनेजर एसएस गुप्ता (SS Gupta) और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला (Principal Dr. Sanjay Kala) ने हस्ताक्षर कर खुशी जाहिर की। एसएस गुप्ता ने कहा कि हम इन मशीनों को ऐसी जगह पर लगाना चाह रहे थे, जहां पर गरीबों को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए मुझे कानपुर मेडिकल कॉलेज (kanpur medical college) ही सबसे अच्छा अस्पताल लगा। इस मशीन के लगने के बाद लगभग 18 जिलों के मरीज इसका लाभ ले सकेंगे।
BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप
जानें, भगवान जगन्नाथ के रथ में होते हैं इतने पहिए