KANPUR NEWS : अधिकारियों की लापरवाही के कारण IGRS की प्रगति सुधरने का नाम नहीं ले रही। डीएम ने शिकायतों का निस्तारण न करने पर डिफाल्ट में पहुंचने के कारण चारों SDM, सदर, नर्वल, घाटमपुर, बिल्हौर समेत 10 अफसरों को कारण बताओ नोटिस दी है। सभी से दो दिन में जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भू गर्भ जल संरक्षण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
SDM बिल्हौर, एसडीएम सदर, SDM नर्वल, एसडीएम घाटमपुर, मंडी सचिव, जिला विद्यालय निरीक्षक, नोडल अधिकारी IGRS केडीए, नगर निगम, अधिशाषी अभियंता, यूपी स्टे कंस्ट्रक्शन, खंड विकास अधिकारी शिवराजपुर को नोटिस जारी किया।
कानपुर में हैलट अस्पताल को मिलेंगे 5 पोर्टेबल ICU
OPS पर यूपी सरकार ने दी गुड न्यूज
शासन से की जा रही है मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि IGRS में आने वाली शिकायतों को अफसर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से तुरंत निस्तारण करें। इसके लिए लगातार जिलाधिकारी भी निर्देश देते हैं और शासन स्तर से डिफाल्ट शिकायतों को लेकर मॉनिटरिंग भी की जाती है इसके बाद भी अफसर अनजान बने हुए हैं।
सबसे ज्यादा घाटमपुर तहसील में पांच शिकायतें, बिल्हौर में राजस्व एवं आपदा की चार, और नर्वल तहसील में दो शिकायतें डिफाल्ट में मिलीं। शेष विभागों की एक-एक शिकायत डिफाल्टर मिली।
कार से रौंदकर मार डाला, 40 मीटर तक घसीटा
कई जिलों के DM-SP बदले गए, पूरी लिस्ट
शिकायतें डिफाल्ट में होने के कारण जिले की रैंक में प्रभाव पड़ता है। इसके बाद भी अफसरों ने समय से शिकायतें निस्तारित नहीं की। जिलाधिकारी ने समीक्षा की तो शिकायतों के निस्तारण की दशा खराब मिली।