Benefits Of Offering Supari On Shivling : महादेव (Shiva Ji ) को भोलेनाथ यूं ही नहीं कहा जाता बल्कि यदि आप शिवलिंग (Shivling) पर एक छोटा सा गिलास जल भी चढ़ाते हैं, तो भी शिवजी प्रसन्न हो जाएंगे और अपने भक्तों की सभी इच्छाएँ पूरी करेंगे। Benefits Of Offering Supari On Shivling
कई वर्षों बाद बन रहा 13 दिनों का `प्रलयकारी` आषाढ़ कृष्ण पक्ष
लेकिन कहा जाता है की शिवलिंग पर अगर कुछ विशेष चीज चढ़ाई जाए, तो इसका हमारे जीवन पर कई तरह से प्रभाव पड़ता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि शिवलिंग (supari) पर आप सुपारी (supari) चढ़ाते हैं तो इससे क्या प्रभाव जीवन पर नजर आते हैं.
मेहंदीपुर BALAJI से पहले क्यों की जाती है PRETRAJ SARKAR की पूजा?
जानिए कितने सावन सोमवार के व्रत आएंगे
शिवलिंग पर सुपारी कैसे चढ़ाएं
सबसे पहले शिवलिंग की पूजा करने के दौरान भोलेनाथ को शुद्ध जल से स्नान कराया जाता है. इसके बाद दूध, दही, चीनी, शहद, गंगाजल से उनका अभिषेक किया जाता है. इसके बाद फूल, पान के पत्ते, भांग, धतूरा, बेलपत्र अर्पित करने के साथ ही अगर आप सुपारी शिवलिंग पर चढ़ाएं, तो ये काफी शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे व्यक्ति के जीवन के कष्ट दूर होते हैं और सुख शांति और समृद्धि मिलती है. आइए आपको बताते हैं शिवलिंग पर सुपारी चढ़ाने के क्या फायदे होते हैं-
कब है सावन महीने की पहली एकादशी?
जानें, क्यों काल भैरव को कहा जाता है बाबा की नगरी का कोतवाल?
बिगड़े बनाएं छोटी सी सुपारी
अक्सर ऐसा होता है कि लोग कुछ काम करते हैं, लेकिन काम में अड़चन आ जाती है और वह काम सही तरीके से नहीं हो पता है. ऐसे में अपने बिगड़े हुए काम बनाने के लिए आप शिवलिंग पर सुपारी चढ़ाएं, इससे आपके सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे और आपको जीवन में सफलता मिलेगी .
कष्टों को दूर करे छोटी सी सुपारी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने के दौरान अगर भगवान भोलेनाथ को सुपारी चढ़ाई जाए तो इससे शिव जी भक्तों के सभी दुख और कष्ट हर लेते हैं और जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर कर देते हैं.
आर्थिक तंगी होगी दूर, इस दिन करें सत्यनारायण की पूजा
कौन हैं कैलाश के द्वारपाल नंदी और कैसे बनें महादेव की सवारी?
पॉजिटिव एनर्जी लाएं
अगर आप डिप्रेशन, एंजाइटी या नेगेटिविटी से परेशान है और जीवन में सकारात्मक लाना चाहते हैं, तो भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन से आराधना करने के साथ ही शिवलिंग पर सुपारी चढ़ाना भी बहुत फायदेमंद होगा. इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव जीवन में होता है. आप सोमवार के दिन शिवलिंग पर सुपारी चढ़ा सकते हैं.
इस दिन से होगी चातुर्मास की शुरुआत, क्यों नहीं होते मांगलिक कार्य
जानें, भगवान जगन्नाथ के रथ में होते हैं इतने पहिए
आषाढ़ माह में ऐसे दें भगवान सूर्य को अर्घ्य, पितृ होंगे प्रसन्न
धन संबंधी समस्याओं को दूर करें
अगर आपके घर में किसी तरह की कोई आर्थिक समस्या है, पैसा घर में रुकता नहीं है या पैसों को लेकर क्लेश होता है, तो आपको भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने के दौरान उन्हें सुपारी जरूर चढ़ानी चाहिए, इससे जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है और आर्थिक समस्याएं भी दूर होती हैं.
जानिए, कब से शुरू है जगन्नाथ रथ यात्रा?
इन 16 कलाओं से परिपूर्ण हैं भगवान श्रीकृष्ण
जाने, जुलाई में कब है योगिनी एकादशी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।