KANPUR BREAKING NEWS : कानपुर (KANPUR) में एक वकील ने बी. फार्मा छात्र को फार्म हाउस पर बंधक बनाकर पीटा। 2 घंटे की बर्बरता के बाद छात्र को बिठूर थाने की पुलिस ने छुड़ाया। वकील ने छात्र को अपनी बेटी के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते हुए देख लिया था। वकील और उसके दोनों बेटों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। KANPUR BREAKING NEWS
ट्यूशन टीचर की हैवानियत, छात्रा बोली- पढ़ाने के बहाने करता था रेप
ACP कल्याणपुर ने बताया- बिठूर में रहने वाला एक बी.फार्मा में पढ़ने वाले 17 साल के छात्र का उसकी क्लासमेट से दोस्ती थी। शुक्रवार शाम को बिठूर में उससे मिलने पहुंचा था। लड़की के पिता ने दोनों को देख लिया। लड़के को मौके से अगवा कर लिया और वहां से 2 किमी. दूर एक फॉर्म हाउस में ले गए।
3 IAS TRANSFER, मदन सिंह को कानपुर नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
मार्केट में दोनों को साथ देखा
दरअसल, वकील ने शुक्रवार शाम को अपनी बेटी को उसके क्लासमेट के साथ मार्केट में देख लिया। दोनों साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। वकील नाराज हो गए। मार्केट में गहमा-गहमी के बाद वकील ने छात्र को अपनी कार में अगवा किया। 2 किमी दूर अपने फार्म हाउस पर ले गए।
आरोप है कि वहां उसको बंधक बनाकर रखा और पिटाई की। इसमें वकील के दोनों बेटे भी शामिल थे। इधर, छात्र के परिवार को जानकारी हो गई। उन्होंने बिठूर थाने की पुलिस की मदद से वकील के फार्म हाउस से छात्र को बरामद किया है।
मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि पिटाई के वजह से छात्र के पूरे शरीर पर नीले निशान हैं। छात्र का होठ सूज गया था। वह बात भी नहीं कर पा रहा था। अब वकील और उनके दोनों बेटों की तलाश की जा रही है।
कौन बनेगा नया मुख्य सचिव? रेस में कई सीनियर IAS
वकीलों का हंगामा, बुलानी पड़ी PAC
लड़की के वकील पिता और भाइयों पर एफआईआर होने के बाद कानपुर बार एसोसिएशन सक्रिय हो गया। बार एसोसिएशन (KANPUR BAR ASSOCIATION) ने शनिवार को वकीलों ने हड़ताल कर दी। इसके साथ ही सैकड़ों वकीलों के साथ आरोपी पक्ष पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंच गया।
आरोपियों को छोड़ने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इधर बवाल को बढ़ता देख करीब 10 थाने की पुलिस फोर्स और PAC को पुलिस कमिश्नर दफ्तर में तैनात कर दिया गया है।
UP HIGH COURT NEWS : 23 IAS अधिकारियों का बैच बदला
एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत गिरी, 1 की मौत