BIG NEWS : यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे (Lucknow-Agra Expressway) पर टैंकर और डबल डेकर बस की टक्कर हुई। हादसे में बस पर सवार 18 लोगों की जान चली गई। 30 लोग घायल हुए हैं। हादसा सुबह 4:30 बजे बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ।
डीएम ने जारी किया आदेश, विवाह स्थलों पर अब यह बोर्ड लगाना अनिवार्य
विराट कोहली के पब पर FIR, जानिए क्या है मामला
मरने वालों में 14 पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही बस कई पलटी खाई, जिससे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। डीएम और एसपी मौके पर हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
HATHRAS STAMPEDE : SDM-CO समेत 6 अफसर सस्पेंड
महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट
बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। उन्नाव में बांगरमऊ पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया। ओवरटेक के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और टैंकर से टकरा गई। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
बांगरमऊ इंस्पेक्टर राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ ले गए। यहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है।