UTTAR PRADESH NEWS : उत्तर प्रदेश सरकार ने IPS जुगल किशोर तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। आचरण नियमों का पालन नहीं करने पर गाज गिरी है।
इस वक्त डीआईजी फायर सर्विसेज के पद पर तैनात थे। आरोप है कि IPS जुगल किशोर अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर 2 साल से ज्यादा छुट्टी पर रहे।
टैंकर और डबल डेकर बस की टक्कर, 18 की मौत
विराट कोहली के पब पर FIR, जानिए क्या है मामला
जुगल किशोर 2008 बैच के IPS अधिकारी हैं। जुगल किशोर गाजीपुर, बांदा, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, चित्रकूट और बहराइच से SP भी रह चुके हैं। चित्रकुट में रहने के दौरान पाठा के जंगलों में 16 जून 2009 को तीन दिन का अभियान चलाकर दुर्दांत डकैत घनश्याम केवट का एनकाउंटर किया था।