KANPUR NEWS : India-Bangladesh test match मुकाबले से पहले तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को Green Park Stadium पहुंचे सांसद रमेश अवस्थी (MP Ramesh Awasthi) व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं दिखे।
UPCA और खेल विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जुलाई के आखिरी तक सबकुछ ठीक होना चाहिए। साथ ही दर्शक क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर जल्द देने के निर्देश दिए।
पनकी हनुमान मंदिर के महंत और बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री का असलहा लाइसेंस निरस्त
ग्रीनपार्क स्टेडियम को तीन साल बाद मेजबानी का मौका मिला है। भारत और बांग्लादेश के मध्य 27 सितंबर को होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियों को लेकर बुधवार को सांसद रमेश अवस्थी ने स्टेडियम का निरीक्षण किया। सांसद ने स्टूडेंट गैलरी, पवेलियन, डायरेक्ट्रेट व वीआईपी पवेलियन का निरीक्षण किया।
हाईकोर्ट में टली इरफान सोलंकी मामले की सुनवाई
मुस्लिम महिला भी पति से मांग सकती है गुजारा भत्ता
टैंकर और डबल डेकर बस की टक्कर, 18 की मौत
गंदगी देख नाराज
पवेलियन की तीसरी मंजिल पर गंदगी देख नाराज हुए। उन्होंने सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद लगातार कम हो रही दर्शक क्षमता के कारणों की जानकारी ली। कहा दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए जल्द प्रस्ताव बनाकर दें। सांसद ने स्टेडियम के अंदर की दर्शक दीर्घाओं का भी हाल देखा।
डिप्टी डायरेक्टर ग्रीनपार्क आरएन सिंह ने बताया कि लगातार निर्माण कार्य व दीर्घाओं की जर्जर हालत के कारण ये स्थिति है। कई दीर्घाओं की स्थिति खराब है, मगर यूपीसीए मरम्मत नहीं करवाता है। इस पर सांसद ने यूपीसीए के नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव से पूछा कि टेस्ट मैच में दर्शक क्षमता कैसे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि खराब कुर्सियों को बदलवाया जा रहा है। सांसद ने दोनों विभागों से कहा कि जुलाई के आखिर तक सभी काम हो जाने चाहिए।