KANPUR NEWS : तीन तहसीलों के शहरी क्षेत्रों के सर्किल रेट में 35 प्रतिशत के करीब का इजाफा किया गया है। नौ साल के बाद सर्किल रेट बढाया गया है। क्षेत्र के हिसाब से जमीनों के दामों को बढाया है। कहीं पर 29 प्रतिशत तो कुछ क्षेत्रों में 41 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढाए गए हैं।
नर्वल तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में अभी सर्किल रेट नहीं बढाए गए हैं। अब 28 जुलाई तक शहरवासी बढ़ी हुई दरों पर आपत्ति दे सकते हैं। एक अगस्त से नया सर्किल रेट लागू किया जाएगा।
एआईजी स्टाम्प श्याम सिंह बिसेन ने बताया कि नौ साल बाद सर्किल रेट की नई दरें शहरवासियों के सामने रखी गई हैं। अभी सिर्फ नगरीय क्षेत्र में सर्किल रेट बढ़ाया गया है। नर्वल तहसील में नगरीय क्षेत्र न होने की वजह से वहां पर कोई वृद्धि नहीं की गई है। 28 जुलाई तक शहरवासी आपत्ति दे सकते हैं।
युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या
यूपी में टीचरों की ऑनलाइन अटेंडेंस में छूट
नौ साल बाद सर्किल रेट में इजाफा
नौ साल बाद सर्किल रेट में इजाफा किया गया है। 2015 के बाद से हर साल सर्किल रेट बढाने को लेकर मीटिंग तो जरूरी होती रही, लेकिन फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता रहा। आखिरी बार 2015 में जिले के सर्किल रेट बढ़ाए गए थे। फिर कोरोना की वजह से बढ़ोतरी नहीं हो सकी थी। जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने नए सर्किल रेटों को जारी किया है। 14 से 28 जुलाई तक शहरवासियों की आपत्ति को मांगा गया है। प्रतियां डीएम कार्यालय, एडीएम फाइनेंस कार्यालय, जिले के सभी तहसीलों के एसडीएम, कार्यालय सहायक महानिरीक्षक निबंधन और सभी उपनिबंधक कार्यालय में शहरवासियों को देखने के लिए मिलेंगी।
HIMACHAL BY ELECTION RESULT 2024 LIVE
ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के माता पिता समेत 7 पर FIR
बिल्हौर के सर्किल रेट में इजाफा
सबसे अधिक र्सिर्कल रेट बिल्हौर तहसील के नगरीय क्षेत्र का 41 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। सदर तहसील के मछरिया, किदवई नगर, अहिरवां, देहली सुजानपुर समेत आसपास के क्षेत्रों का 35 .10 प्रतिशत बढे हैं। स्वरूप नगर, आर्य नगर, तिलक नगर सदर में 35 प्रतिशत, कलक्टरगंज, अफीमकोठी क्षेत्र का 34. 90 प्रतिशत, घाटमपुर तहसील नगरीय क्षेत्र में 34.50 प्रतिशत और कल्याणपुर, काकादेव, विकास नगर क्षेत्र का 30 प्रतिशत करीब सर्किल रेट बढाया गया है।
नोटिफिकेशन जारी तारीख पर ही मुआवजा
बीते सालों में शहर में कई विकास योजनाएं शुरू हुईं। इसमें भूमि अधिग्रहण को लेकन कई नोटिफिकेशन जारी किए गए। चर्चा है कि इस कारण से भी सर्किल रेट नहीं बढाए, इससे बढे हुए रेट के हिसाब से मुआवजा देना होता। सरकार ने सर्किल रेट बढाए नहीं और पुराने रेट पर ही किसानों को मुआवजा दिया गया। एक अफसर ने बताया कि लागू होने वाले नए सर्किल रेट का फायदा मुआवजे में नहीं मिलेगा क्योंकि सरकार के नोटिफिकेशन जारी तारीख पर लागू रेट के आधार पर ही मुआवजा मिलेगा।
शहर के मुख्य एरिया के वर्तमान सर्किल रेट (प्रति वर्ग मीटर)
जनरलगंज 49600 से 63500
बिरहानारोड 49700 से 63500
मालरोड 49700 से 63600
स्वरूपनगर 52000 से 56000
गोविंदनगर 27900 से 44100
पनकी केडीए कॉलोनी 14700 से 27400
जूही 14200 से 24200
लाजपतनगर 38900 से 46800
साकेतनगर 21000 से 32000
बर्रा 19000 से 28000
सिविल लाइंस 29000 से 33000