IAS Pooja Khedkar News : विवादों में फंसी महाराष्ट्र (Maharashtra) कैडर की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) की ट्रेनिंग को मंगलवार (16 जुलाई) को रद्द किया गया। महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें कार्यमुक्त किया है।
इस ट्रेनी IAS के पास 22 करोड़ की प्रॉपर्टी
ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के माता पिता समेत 7 पर FIR
पूजा खेडकर को वापस उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी (Lal Bahadur Shastri National Administration Academy) बुलाया गया है। उन्हें 23 जुलाई तक रिपोर्ट करने का कहा गया है। जांच पूरा होने तक वे एकेडमी में ही रहेंगी।
इससे पहले पूजा खेडकर की ट्रेनिंग को एक हफ्ते के लिए रोका गया था। पूजा को 15 से 19 जुलाई तक अकोला में आदिवासी विकास परियोजना में प्रशिक्षु के रूप में शामिल होना था, लेकिन वाशिम जिला अधिकारी ने इस पर रोक लगाई थी। पूजा के दिव्यांग और OBC सर्टिफिकेट की पुलिस जांच हो रही है। सर्टिफिकेट जारी करने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ हुई है।
यूपी में शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस पर रोक
RTE में एडमिशन न देने पर जीडी गोयनका स्कूल की छिनेगी मान्यता
पूजा की UPSC में गड़बड़ी के मामले और भी खुलासे हुए हैं। सामने आया है कि पूजा ने UPSC के अटेम्प्ट बढ़ाने के लिए अपने नाम और उम्र में बदलाव किया था। सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) में पूजा की तरफ से लगाए गए 2020 और 2023 के दो आवेदनों में पूजा के अलग-अलग नाम हैं।
पूजा ने 2020 के आवेदन में अपना नाम ‘खेडकर पूजा दिलीपराव’ और उम्र 30 साल बताई थी। वहीं, 2023 में CAT के आवेदन में उन्होंने अपना नाम ‘पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर’ और उम्र 31 साल बताई। सवाल उठाया जा रहा है कि तीन साल के अंतराल में उनकी उम्र एक ही साल कैसे बढ़ सकती है।