UTTAR PRADESH BIG NEWS : यूपी BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (BJP State President Bhupendra Chaudhary) ने प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. वहीं, भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर आलाकमान के सामने नैतिक जिम्मेदारी ली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। सीएम ने राज्यपाल को सावरकर पर लिखी गई किताब विनायक दामोदर सावरकर छठा स्वर्णिम पृष्ठ भेंट किया।
गंगा किनारे 4 गांवों तक पहुंचा पानी, अलर्ट जारी
पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
बाढ प्रभावित जनपद में कानपुर अति संवेदनशील श्रेणी में
LOK SABHA चुनाव 2024 में यूपी में BJP का खराब प्रदर्शन रहा. यूपी को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है, लेकिन प्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में मायूसी देखी जा रही थी. इस बीच यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली, इसमें प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई. वहीं, मुलाकात के बाद भूपेंद्र चौधरी ने आलाकमान के सामने यूपी में खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी ली. यह बैठक पीएम आवास पर चल रही है.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार शाम को PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच चल रही खींचतान की रिपोर्ट दी। इधर, CM योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करने राजभवन पहुंच रहे हैं। हालांकि इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है।
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच प्रधानमंत्री आवास में करीब डेढ़ घंटे से बैठक चल रही है। सूत्रों का कहना है कि यूपी की मौजूदा राजनीति पर मंथन चल रहा है। इससे पहले यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने केशव मौर्य और सरकार के बीच चल रही तनातनी की रिपोर्ट दी है।