UTTAR PRADESH NEWS : अलीगढ़ में दरोगा की गोली से सिपाही की मौत हो गई है। SOG और पुलिस टीम गोकशी के आरोपियों को पकड़ने गई थी। इसी दौरान दरोगा की पिस्टल लॉक हो गई। उसे अनलॉक करने में गोली चल गई।
रामा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर के फोन पर हटाए गए हापुड़ SP अभिषेक वर्मा !
बुलेट दरोगा के पेट को छूते हुए SOG सिपाही याकूब के सिर में जाकर लगी। सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परमट घाट की सीढ़ियां डूबीं, गंगा किनारे 4 गांवों तक पहुंचा पानी, अलर्ट जारी
पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
मामला गभाना का है। पुलिस को यहां गोकशी की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना गांधी पार्क और SOG टीम दबिश देने पहुंच गई। इस दौरान दरोगा मजहर हसन की पिस्टल फंस गई, जिसे दूसरे दरोगा राजीव कुमार ने अनलॉक करने का प्रयास किया। तभी पिस्टल से अचानक गोली चल गई।
गोली राजीव कुमार के पेट में लगते हुए पास में खड़े SOG के हेड कॉन्स्टेबल याकूब के सिर में जा लगी। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि बुधवार रात पुलिस टीम के साथ बड़ा हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को जिले के गभाना थाना क्षेत्र में गोकशी की घटना हुई थी. इसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस और एसओजी का गठन किया गया था. बुधवार रात मुखबिर द्वारा अभियुक्तों की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस और एसओजी की दबिश के लिए जा रही थी.
हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा- क्या कार्रवाई की जा रही है?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ली खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी
दबिश से पहले सभी अपने हथियार को लोड कर रहे थे. इसी दौरान दरोगा मजहर हसन की पिस्टल फंस गई. अनलॉक न होने पर एक अन्य दरोगा राजीव कुमार ने उसे अनलॉक करने की कोशिश की.
तभी अचानक से गोली चली और दरोगा राजीव कुमार के पेट को चीरते हुए पास ही खड़े एसओजी सिपाही कांस्टेबल मोहम्मद याकूब के सिर में जा लगी. दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया, जबकि दरोगा का इलाज चल रहा है.