Dibrugarh Express Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh – Dibrugarh Express) के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं इस हादसे में 5 की मौत हो गयी है. कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. Dibrugarh Express Accident
अखिलेश का मानसून ऑफर ; एक्स पर दिए गए एक बयान पर हलचल
दरोगा की पिस्टल की गोली से सिपाही की मौत
यह घटना गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है. रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना हो गयी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रेलवे मेडिकल कैन साइट पर पहुंच गया है और उत्तर पूर्वी रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
– कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
गोंडा- 8957400965
डिब्रूगढ़- 9957555960
तिनसुकिया- 9957555959
लखनऊ- 8957409292
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 AC समेत कई बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें 3 पलटी खा गई। हादसे में अब तक 5 यात्रियों की मौत की खबर है। 20-25 यात्री घायल हैं। 2 यात्रियों के पैर कटे हैं। ज्यादातर हताहत यात्री एसी कोच के बताए जा रहे हैं।
रामा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर के फोन पर हटाए गए हापुड़ SP अभिषेक वर्मा !
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अफसर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से आ रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ है। अयोध्या से इसकी दूरी 30 किमी, जबकि लखनऊ से 130 किमी. है।
पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप