KANPUR NEWS : बुधवार को कानपुर (KANPUR) में एक होटल के अंदर एक ठेकेदार की न्यूड लाश मिली। 2 दिन से कमरे का दरवाजा बंद होने पर मैनेजर ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। उसने खिड़की से देखा तो लाश बेड पर पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। घटना मूलगंज थाना क्षेत्र की है। KANPUR NEWS
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश,18 की मौत
जानिए क्या है TABLE-TOP RUNWAYS, भारत में कितने हैं ऐसे रनवे…
मूलगंज इंस्पेक्टर विकेश कुमार ने बताया…
पिछले 2 दिन पहले गुलाब यहां पर आनंद लॉज होटल में रुकने के लिए आए थे। सोमवार को वह किसी से मिलने भी गए थे। इसके बाद शाम को होटल में आकर अपने कमरे में चले गए थे। होटल वालों ने उन्हें रात करीब 9 बजे आखिरी बार देखा था।
मंगलवार को जब पूरा दिन गुलाब अपने कमरे से नहीं निकले तो होटल के मैनेजर ने पहले एक लड़के को भेजा जब लड़के ने बताया कि अंदर से दरवाजा बंद है, तो फिर मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस होटल और आसपास के CCTV चेक कर रही है।
UTTAR PRADESH IAS-PCS TRANSFER
समीक्षा बैठक में गैरहाजिर अफसरों को डीएम ने जारी किया नोटिस
मध्य प्रदेश के रहने वाले थे
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रहने वाले गुलाब राय (62) बिल्डिंग बनाने की ठेकेदारी करते थे। परिवार में पत्नी रेशमा, बेटा सनी, गौश मोहम्मद, मोईन, गुड्डू और बेटी जन्नत, बॉबी, शबनम, लकी, खुशबू हैं।
बेटे सनी ने बताया- 4 दिन पहले पिता ठेकेदारी के काम से कानपुर आए थे। सोमवार रात करीब 11 बजे उनसे बात हुई थी। इसके बाद मंगलवार को पूरा दिन उनका फोन स्विच ऑफ जाता रहा। देर रात पुलिस से सूचना मिली कि पिता का शव एक होटल में मिला है। इसके बाद हम लोग पहुंचे।
घर वालों का नहीं किसी पर आरोप
बेटे सनी ने किसी पर भी कोई आरोप या शक नहीं जताया है, लेकिन उसका कहना है कि पिता लगभग 70 हजार रुपए लेकर घर से निकले थे और पुलिस को उनके पास से मत 21 हजार रुपए मिले हैं। आखिर बाकी का पैसा उन्होंने किसको दिया या कहां गया? इसकी जानकारी किसी को नहीं लग पा रही है। पुलिस का शक है कि हार्ट अटैक से ठेकेदार की मौत हुई है।
पांच जिलों के एडीएम को प्रतिकूल प्रविष्टि
जानिए बजट में किसानों के लिए और क्या-क्या