Indian Railways News : अगले सप्ताह सहरसा, मोतीहारी और असम जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे (Indian Railways) अधिकारियों ने कहा कि राजघाट और नरोरा यार्ड में इंटरलाकिंग का काम चल रहा है जिससे इस रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित होगी। Indian Railways News
कई ट्रेनें निरस्त करने के साथ ही कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होकर इस रूट से चलने वाली ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
कई ट्रेनों के देरी से चलने की संभावना
सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल (15529/15530), कामख्या-आनंद विहार टर्मिनल(15621/15622) और बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनल (14009/14010) तीन अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग से नहीं चलेगी। इनके मार्ग में बदलाव होने से ट्रेनों के विलंब होने की संभावना है।
अलग-अलग स्थानों पर संरक्षा कार्य
अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों के सुरक्षित व समय पर चलाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर संरक्षा कार्य किया जा रहा है। इस कारण कुछ ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। इस दौरान यात्रियों को कम परेशानी हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। संरक्षा कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों के परिचालन में सुधार की उम्मीद है।
नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश,18 की मौत
जानिए क्या है TABLE-TOP RUNWAYS, भारत में कितने हैं ऐसे रनवे…