KANPUR NEWS : आरटीओ (RTO) दफ्तर में ADM सिटी और DCP सेंट्रल ने शुक्रवार को छापा मारा। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की छापामारी होते ही दलाल दीवार फांदकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद 16 दलालों को अरेस्ट कर लिया, बाकी को छोड़ दिया गया।
ओलिंपिक से पहले फ्रांस के रेल लाइनों पर हमला
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
ADM CITY डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरटीओ में दलालों की धरपकड के लिए छापेमार कार्रवाई की गई है। यहां 16 दलाल पकडे गए हैं। अब अन्य सरकारी कार्यालयों में भी छापेमार कार्रवाई कर दलालों को पकडा जाएगा।
जारी रहेगी कांवड़ रूट पर नाम लिखने की रोक
DISASTER AT KANPUR : गंगा में डूबते दो लोगों को रेस्क्यू किया
दोनों गेट बंद कराकर दौड़ा-दौड़ाकर दलालों को पकड़ा
DCP सेंट्रल राजेश कुमार सिंह और एडीएम सिटी राजेश कुमार ने दो ACP और छह थानों की फोर्स के साथ आरटीओ में शुक्रवार दोपहर को छापा मारा। इस दौरान आरटीओ ऑफिस के दोनों मेन गेट को बंद करा दिया गया। आरटीओ के बाहर से लेकर अंदर तक घेराबंदी करके 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया। जबकि कई तो दीवार कूदकर भाग निकले। जांच में सामने आया कि इसमें 16 दलाल थे। जिनके हाथों में आरटीओ से जुड़े कई लोगों के दस्तावेज मिले हैं।
इन सभी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। डीसीपी सेंट्रल राजेश सिंह ने बताया कि दलालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। अवैध रूप से आरटीओ में पकड़े गए हैं। उनके पास कई लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित दस्तावेजों के साथ ही अन्य कागजात मिले हैं।