Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में भारत की मनु भाकर (Manu Bhaker) तीसरे स्थान पर रहीं. इस तरह वह फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. Paris Olympics 2024
PARIS OLYMPICS OPENING CEREMONY
उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने यूपी DGP प्रशांत कुमार की मूंछ को लेकर क्या बोल दिया?
इसके अलावा भारत की दूसरी शूटर रिदिमा सांगवान 15वें नंबर पर रहीं. इस तरह मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले आखिरी बार एथेंस ओलंपिक 2004 में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन इसके बाद 20 सालों तक कोई भारतीय महिला शूटर ओलंपिक फाइनल में जगह नहीं बना सकी.
मूलगंज में छह जुआडियों को दो लाख रूपये के साथ पुलिस ने दबोचा
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
वहीं इससे पहले, पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टर क्वालिफिकेशन में सरबजोत सिंह सिर्फ एंक अंक से क्वालीफाई करने से चूक गए. वहीं 10 मीटर मिश्रित टीम एयर राइफल स्पर्धा में दोनों भारतीय जोड़ियां फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं. पेरिस ओलंपिक के पहले दिन चीन के नाम पहला गोल्ड रहा, जिसने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कोरिया को हराकर स्वर्ण अपने नाम किया, जबकि कज़ाकिस्तान ने इसी इवेंट का कांस्य पदक अपने नाम किया और यह पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल रहा.
आयुष्मान लाभार्थी से लिए पैसे तो कार्रवाई तय
इससे पहले, भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में विफल रहे हैं. वहीं, एलावेनिल वलारिवन-संदीप सिंह की जोड़ी भी 12वें स्थान पर रहकर बाहर हो गई है. दूसरी ओर, रोवर बलराज पंवार पुरुषों की व्यक्तिगत स्कल की हीट 1 में चौथे स्थान पर रहे. प्रत्येक हीट से केवल 3 स्वचालित क्वालीफिकेशन स्पॉट के साथ, बलराज को रेपेचेज राउंड पर निर्भर रहना होगा. वहीं, दूसरी ओर आज निशानेबाजी में मनु भाकर से उम्मीद होगी. निशानेबाजी के अलावा भारतीय हॉकी टीम और बैडमिंटन टीमें आज अपने-अपने खेलों में भाग लेने वाली हैं. पहले दिन रोइंग, शूटिंग, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और हॉकी स्पर्धाओं में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट हैं. बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 117 एथलीट कर रहे हैं जिनमें 47 महिलाएं शामिल हैं.
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
जारी रहेगी कांवड़ रूट पर नाम लिखने की रोक