FIJA NEWS : फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (FIJA) के तत्वावधान में रविवार को विकास नगर में निःशुल्क होम्योपैथी कैंप का आयोजन किया गया। इसमें गंभीर बीमारियों से पीड़ित तमाम मरीज आए। उन्हें परामर्श और निःशुल्क दवाएं दीं ।
LIVE : काशी में बाबा विश्वनाथ की हुई मंगला आरती
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ. राहुल और डॉ. मेनका ने बताया कि होम्योपैथी में कैंसर, किडनी फेल्योर, लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज पूरी तरह संभव है। कैंप में प्रोस्टेट समस्या, डायबिटीज, किडनी स्टोन, ब्लड प्रेशर, लिवर में सूजन आदि दिक्कतों से पीड़ित लोग आए।
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
जारी रहेगी कांवड़ रूट पर नाम लिखने की रोक
फिजा के अध्यक्ष शान्तनु चैतन्य ने कहा कि जनहित के लिए इस तरह के कैंप लगातार होंगे। प्रमुख रूप से संजय मौर्य, समाजसेवी विमल कुमार त्रिवेदी, राहुल पांडेय, मधुर मोहन दुबे, प्रशांत मिश्र, विकी मूरजानी, सूर्य नारायण, अमित कुमार, अरविंद यादव, रमेश चंद्र सैनी, अनिल कुमार मिश्र, विजय सिंह, इमरान, जितेंद्र पटेल, आदर्श मिश्रा, यथार्थ त्रिपाठी, दीपेश शुक्ला, अद्वित पांडेय, नीलाभ सत्संगी आदि मौजूद रहे।