Jharkhand Train Accident : जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल (12810) (Mumbai-Howrah Mail) की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। Jharkhand Train Accident
पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी। मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई। ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
स्टांप चोरी नहीं की थी अमिताभ बाजपेयी ने, प्रशासन ने नोटिस वापस ली
हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।
रामदेव कोरोनिल का दावा वापस लें – HIGH COURT
विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग समेत 13 कोचिंग सेंटर सील
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।