UTTAR PRADESH NEWS : यूपी सरकार नजूल विधेयक (nazul bill) पर चौतरफा घिर गई है। BJP के ही विधायक सरकार के विरोध में उतर आए हैं। प्रयागराज से विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, हर्षवर्धन बाजपेयी ने विरोध किया है। कहा- मोदीजी आवास दे रहे हैं। आप उन्हें बेघर करना चाहते हैं।
वहीं, कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा- इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) भी नजूल की जमीन पर बना है, क्या उसे भी हटवा देंगे। अगर लोगों को बेघर किया गया तो बड़ी क्रांति आ जाएगी।
अवनीश दीक्षित केस की जांच SIT करेगी
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
इधर, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव कार्यस्थगन प्रस्ताव पर तीसरी बार बोलना चाहते थे, लेकिन उन्हें स्पीकर कुंवर मानवेंद्र सिंह ने रोक दिया। इस पर वह गुस्सा हो गए। वह अपने सदस्यों के साथ वेल तक पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। विधानसभा और विधान परिषद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
सरकार नजूल भूमि को अब पट्टे पर नहीं देगी
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
नजूल विधेयक अपने ही विधायकों से घिरी योगी सरकार
YOGI सरकार ने बुधवार को नजूल संपत्ति विधेयक संशोधन विधेयक विधानसभा में रखा। लेकिन, सरकार इस विधेयक पर घिर गई है। प्रयागराज से भाजपा विधायक सिद्धार्थनाथ और हर्षवर्धन बाजपेयी ने विधेयक का विरोध किया है। हर्षवर्धन ने कहा- आजादी 75 साल पहले मिली, लेकिन लोग 100 साल से रह रहे हैं। मोदी जी लोगों को आवास से रहे हैं, आप गिरा देंगे। जो लोग नजूल भूमि में पहले से रहे हैं, उसे फ्री होल्ड किया जाए।
कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा- यूं तो Allahabad High Court भी NAZUL की जमीन पर है। उसे भी हटा दीजिए। न जाने किसके कहने या किसके लिए यह विधेयक लाया गया है। उन्होंने विधेयक को प्रवर समिति को सौंपने की मांग की। राजा भैया ने कहा- सबको बेघर कर भगा देंगे, ये कौन सा विकास हो रहा है। नजूल पर बसे लोगों को हटाया गया तो बहुत बड़ी क्रांति हो जाएगी, लोग सड़कों पर आ जाएंगे।
विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग समेत 13 कोचिंग सेंटर सील
विपक्ष के सदस्यों ने सत्ता पक्ष के सदस्यों को भी बुलाया
नजूल संपत्ति के विरोध के दौरान वेल में हंगामा कर रहे सपा के विधायकों ने भाजपा के विधायकों को भी विरोध में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने आपत्ति जताई। नजूल संपत्ति विधेयक 2024 पारित कराने पर विपक्ष ने सदन का वॉकआउट किया। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सदन में हंगामा और नारेबाजी की। विपक्ष के सदस्यों ने वेल में आकर भी नारेबाजी की।
मंत्री नंदी के बेटे-बहू का भीषण एक्सीडेंट