KANPUR CRIME NEWS : 5 साल के मासूम को कानपुर (KANPUR) में गला घोंटकर मार डाला गया। लाश छिपाने के लिए कंडे के बोरे में रखकर जमीन में गाड़ दिया गया। गुरुवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया। सामने आया कि साहिल को चचेरी बहन ने मर्डर किया था। KANPUR CRIME NEWS
SC-ST आरक्षण के अंदर कोटे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) ने बताया कि जब पुलिस ने मौके से शव बरामद किया उस वक्त रमेश की नाबालिग बेटी को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। इसी दौरान पुलिस की नजर उसकी सात वर्षीय छोटी बहन पर पड़ी। उसके हाव भाव से ऐसा लगा जैसे वह कुछ जानती है।
उनके मुताबिक उसे पास बुलाकर पूछताछ की गई तो पहले वह घबराई फिर उसे बिस्कुट खिलाकर पूछा तब उसने बताया कि बड़ी बहन ने उसके सामने साहिल की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद कंडे के साथ बोरी में भरकर पशु बाड़े में ले गई और शव को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। इस दौरान अम्मा और बाबू खेत पर गए थे।
हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बने चबूतरे को प्रशासन ने ढहाया
चचेरी बहन साहिल के घर के ठीक बगल में रहती है। लाश को उसने घर के सामने बने कच्चे घर के भूसे वाले कमरे में दफन किया। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। परिवार के दूसरे लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। पूरा मामला सजेती इलाके ने बीरबल अकबरपुर गांव का है।
2 दिन पहले लापता हुआ
अकबरपुर गांव में रहने वाले संजय निषाद का 5 साल का बेटा साहिल 29 जुलाई यानी सोमवार को घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया। परिवार के लोगों ने तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सजेती थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई। साहिल की मां ने रश्मि कहा – पड़ोस में रहने वाले जेठ रमेश के परिवार के लोगों ने मिलकर मेरे बेटे को गायब किया है। आरोपों के बाद पुलिस ने रमेश के घर की तलाशी ली। मगर कुछ पता नहीं चला। पुलिस पूछताछ के बाद वापस लौट गई।
अवनीश दीक्षित पर जमीन कब्जाने के आरोप में एक और FIR
अवनीश दीक्षित केस की जांच SIT करेगी, DCP ईस्ट को बनाया SIT चीफ
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
31 जुलाई यानी बुधवार को रमेश के घर के उस हिस्से से बदबू आने लगी, जहां पशुओं को बांधा जाता था। उधर संजय निषाद और उनकी पत्नी बेटे की तलाश में चौतरफा भटक रहे थे। दुर्गंध आने पर उन्होंने एक बार फिर से पुलिस को सूचना दी कि शव घर में ही गड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो रमेश के पशुबाड़े का एक हिस्से की मिट्टी ऐसी दिखी, जैसे उसे कुछ समय पहले खोदा गया था।
यहां पुलिस ने खोदाई करवाई। करीब 2 फीट नीचे साहिल का शव बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रमेश, उनकी पत्नी और उनकी नाबालिग बेटी को हिरासत में लिया।
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
चोरी का आरोप लगाने पर दी थी बेटे की हत्या की धमकी
पिता संजय ने बताया कि दो महीने पहले उनकी पत्नी के जेवरात और रुपए घर से चोरी हुए थे। उन्हें संदेह था कि पड़ोस में रहने वाली भतीजी ने ही चोरी किए हैं। इस बात को लेकर रमेश की बेटी पर आरोप लगाया और झगड़ा भी किया था। इससे खुन्नस में आई रमेश की बेटी ने बेटे साहिल की हत्या की धमकी दी थी।