KANPUR NEWS : सिविल लाइंस स्थित नजूल की एक हजार करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जे के प्रयास के मामले में जेल भेजे गए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित (Avnish Dixit) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
बिकरू कांड के गवाह को धमकाने पर अवनीश दीक्षित पर मुकदमा
अवनीश दीक्षित पर जमीन कब्जाने के आरोप में एक और FIR
चकेरी के सावित्री नगर मंगला विहार-द्वितीय निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उनका एक मकान देहली सुजानपुर बाईपास पर है। 14 अप्रैल को वे अपने प्लॉट में थे। तभी ओमपुरवा निवासी कुसुम शर्मा व उनके पति महेश चंद्र शर्मा साथियों अवनीश दीक्षित, अभिनव शुक्ला, नेकराम, जगदीश के साथ आए और प्लॉट पर कब्जा करने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी।
सरकार नजूल भूमि को अब पट्टे पर नहीं देगी
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
फर्जी बैनामा तैयार कर प्लॉट कब्जाने का प्रयास किया
मना करने पर मारपीट करने पर उतारू हो गए। लोगों के आने पर जातिसूचक शब्द कहते हुए भाग गए। राजेश के मुताबिक नेकराम, जगदीश सगे भाई हैं और देहली सुजानपुर में रहते हैं। दोनों ने कुसुम व उसके पति के साथ मिलकर उनके प्लॉट का फर्जी बैनामा तैयार किया और कब्जे का प्रयास किया।
नजूल की कितनी जमीन, कितने लीज पर और कितने फ्री होल्ड हो गए आंकडा प्रशासन के पास नहीं
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि राजेश की तहरीर पर अवनीश दीक्षित, कुसुम शर्मा, उनके पति महेश शर्मा, अभिवन शुक्ला, नेकराम व जगदीश के अलावा 10-12 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।