KANPUR NEWS : नगर आयुक्त सुधीर कुमार (Municipal Commissioner Sudhir Kumar) का निरीक्षण, समय से ऑफिस न आने पर 8 कर्मचारियों को कारण बताओ का नोटिस जारीनगर आयुक्त सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) ने नगर निगम मुख्यालय (Municipal Corporation Headquarters) में कर्मचारियों की उपस्थिति चेक करने के साथ ही सभी विभागों की जांच की। KANPUR NEWS
इस दौरान उन्होंने हर विभाग में जाकर न केवल हाजिरी रजिस्टर देखा बल्कि, कर्मचारियों को चेतावनी भी दी कि अगर विभाग में कोई बाहरी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से देखा गया तो कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया जाएगा।
हैलट में लापरवाही से तीन मरीजों की मौत
बिकरू कांड के गवाह को धमकाने पर अवनीश दीक्षित पर मुकदमा
किसी बिचौलिये से संपर्क करने की जरूरत नहीं
निरीक्षण के दौरान काम से दफ्तर आई महिलाओं से नगर आयुक्त ने पूछा कि वो नगर निगम (Municipal Corporation) किसलिए आई है। इस महिलाओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि काम के बदले 50 रुपए मांग रहे हैं। इस पर नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) ने तत्काल अपर नगर आयुक्त को मामले को देखने के लिए कहा। नगर आयुक्त ने कहा कि जनता को जो भी काम है, उसके लिए नगर निगम कर्मचारियों और अधिकारियों के पास ही आएं। किसी बिचौलिये से संपर्क करने की जरूरत नहीं है, अगर कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं तो उनसे शिकायत की जा सकती है।
नजूल की कितनी जमीन, कितने लीज पर और कितने फ्री होल्ड हो गए आंकडा प्रशासन के पास नहीं
अवनीश दीक्षित पर जमीन कब्जाने के आरोप में एक और FIR
कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
इस दौरान उन्होंने बायोमीट्रिक हाजिरी के बारे में भी जांच पड़ताल की। समय से ऑफिस न आने पर नगर आयुक्त 8 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
विभागों के बाहर फैली गंदगी को लेकर भी नगर आयुक्त ने साफ सफाई बरतने के निर्देश दिए। नगर निगम में कई जगह दीवारों पर गंदगी और पान मसाले की पीक देखकर नगर आयुक्त ने केयर टेकर से नाराजगी जताई।
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बने चबूतरे को प्रशासन ने ढहाया
विधान परिषद में नजूल बिल अटका, भूपेंद्र चौधरी खुद विरोध में उतरे
सरकार नजूल भूमि को अब पट्टे पर नहीं देगी