KANPUR BIG NEWS : कोतवाली थानाक्षेत्र में सिविल लाइंस स्थित नजूल की 1700 की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास के मामले में कथित पत्रकारों की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। महीनों से दबाव में डर कर बैठे पीड़ित निकलकर अपना घटनाक्रम कमिश्नरेट अफसरों को बताकर आरोपियों पर FIR दर्ज करा रहे हैं। KANPUR BIG NEWS
CM Yogi Adityanath को हटाने की तैयारी कर रही BJP….
बिकरू कांड के गवाह को धमकाने पर अवनीश दीक्षित पर मुकदमा
मामला बादशाहीनाका थानाक्षेत्र का है, जहां पत्रकार और उसके साथियों से परेशान होकर एक पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई है।
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
अवनीश दीक्षित पर जमीन कब्जाने के आरोप में एक और FIR
बादशाहीनाका (Badshahinaka) इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर (Police commissioner) के आदेश पर तहरीर लेकर मनोज यादव, विनोद यादव और चार अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, गालीगलौज, धमकी, घर में घुसना धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
कुलीबाजार निवासी शशी सैनी के अनुसार उनके पड़ोस में रहने वाला मनोज यादव जो प्रेसक्लब का पत्रकार है, उनके घर आया और दरवाजा खटखटाने लगा। पीड़िता का आरोप है, कि उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला तो मनोज यादव, उसका भाई विनोद यादव और साथी 4 अन्य लोग गालीगलौज करते हुए धक्का देते हुए घर के अंदर घुस आए। आरोप है, कि धक्का देने के कारण उनके कमर की हड्डी में चोट आ गई। मनोज यादव धमकी देते हुए बोला कि पूर्व में जो उसके बेटे ने उस पर फीलखाना में मुकदमा दर्ज कराया था उसमें न्यायालय में गवाही जाकर न दे नहीं तो जाने से मार देंगे।
पीड़िता का आरोप है, कि 28 दिसंबर 2023 को रात करीब 11:45 पर उनके पति को रास्ते में मनोज यादव के कई साथियों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारापीटा और मुंह में कट्टा घुसेड़ दिया। पीड़िता के अनुसार इस दौरान बीच बचाव क्षेत्रीय लोगों ने किया। आरोप है, कि पुलिस के पास घटना के सीसीटीवी फुटेज भी हैं।
नजूल की कितनी जमीन, कितने लीज पर और कितने फ्री होल्ड हो गए आंकडा प्रशासन के पास नहीं
हैलट में लापरवाही से तीन मरीजों की मौत
पीड़िता के अनुसार उनके पति रोते-रोते घर पहुंचे और आपबीती उन लोगों को बताई। आरोप है, कि उन लोगों ने मामले में तत्काल बादशाही नाका थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन दबाव के कारण उन लोगों को उल्टा धमका कर भगा दिया गया। जिसके बाद पीड़िता ने मामले में प्रार्थना पत्र पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को दिया।