Hariyali Teej 2024 : सनातन शास्त्रों में हरियाली तीज (Hariyali Teej) का वर्णन देखने को मिलता है। इस व्रत को विवाहित महिलाएं और अविवाहित लड़कियां करती हैं। Hariyali Teej 2024
निष्फल हो जाएगा व्रत, गलती से भी ना करें ये काम
6 या 7 अगस्त,कब मनाई जाएगी हरियाली तीज?
धार्मिक मान्यता के अनुसार, हरियाली तीज व्रत (Hariyali Teej Vrat) को करने से विवाहित महिलाओं का जीवन खुशियों से भर जाता है और पति को लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं, अविवाहित लड़कियों की शीघ्र शादी के योग बनते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कब और क्यों मनाया जाता है हरियाली तीज का पर्व?
क्यों मनाते हैं हरियाली तीज
हरियाली तीज का त्योहार सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार, माता पार्वती ने देवों के देव महादेव को अपने पति के रूप में पाने के लिए लंबे समय तक कठोर तपस्या की थी। उनकी तपस्या को शिव जी ने सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को स्वीकार किया था। इस शुभ दिन पर कुंवारी लड़कियां मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए व्रत करती हैं और विवाहित महिलाएं सुख-समृदि में वृद्धि के लिए महादेव की पूजा-अर्चना करती हैं। इसलिए हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है।
इन 16 कलाओं से परिपूर्ण हैं भगवान श्रीकृष्ण
इस वजह से तिरुपति बालाजी की आखें रहती हैं बंद
डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 06 अगस्त को रात 07 बजकर 52 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 07 अगस्त को रात 10 बजकर 05 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। अतः 07 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी।
हरियाली तीज के मंत्र
ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः
ऊँ गौरये नमः
ऊँ पार्वत्यै नमः
कुवारी कन्याओं के लिए मंत्र
हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया। तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।