KANPUR NEWS : जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) की अध्यक्षता में तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस सिविल लाइन स्थित मर्चेन्ट चैंबर हॉल में सम्पन्न हुआ। KANPUR NEWS
नजूल की कितनी जमीन, कितने लीज पर और कितने फ्री होल्ड हो गए आंकडा प्रशासन के पास नहीं
हैलट में लापरवाही से तीन मरीजों की मौत
जिलाधिकारी (DM) ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलत होकर प्राथमकिता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। शिकायत निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जिस भी विभाग द्वारा शिकायत निस्तारण में यदि गलत आख्या लगाई गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
CM Yogi Adityanath को हटाने की तैयारी कर रही BJP….
मोबाल फोन चोरी
समाधान दिवस (Samadhan Diwas) में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी का मोबाइल फोन चोरी हो गया। CVO आईडीएन चतुर्वेदी ने बताया कि वह शिकायत पत्र जमा करने वाले काउंटर पर खडे थे। इस दौरान उन्होंने मोबाइल फोन टेबल पर रख दिया। जब देखा तो वहां से गायब था। सीसीटीवी में भी चेक कराया लेकिन काफी भीड होने के चलते मालूम नहीं चला। तब से मोबाइल फोन स्वीच है। इस संबंध में प्राथमिक सूचना पुलिस को दी गई है।
समाधान दिवस में कुल 147 शिकायतें
समाधान दिवस में राजस्व से जुड़े मामलों की भरमार को देखते हुए डीएम ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए, जो आदतन सरकारी भूमि या किसी और के स्वामित्व वाली जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और बेच दे रहे हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। समाधान दिवस में कुल 147 शिकायतें आईं। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला स्तरीय अधिकारियों के जनता दर्शन रजिस्टर की रैंडम जांच करना सुनिश्चित करें । समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें जमीनों से जुड़े मामलों में आईं। सबसे अधिक कुल 55 शिकायतें आई, जबकि 4 का निस्तारण मौके पर कराया गया। इस मौके पर CDO दीक्षा जैन, SDM सदर प्रखर कुमार सिंह, CMO डॉ. आलोक रंजन, तहसीलदार सदर रितेश कुमार सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीयअधिकारीगण मौजूद रहे।
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
अवनीश दीक्षित पर जमीन कब्जाने के आरोप में एक और FIR
इस प्रकार आई शिकायतें
1. लेह में तैनात सेना का जवान धर्मेंद्र सिंह छुट्टी लेकर अपनी जमीन की शिकायत लेकर समाधान दिवस में डीएम के पास पहुंचा। उसने शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम जामू थाना बिधनू का निवासी है। पैतृक जमीन का सरकारी बंटवारे के आदेश भी एसडीएम कोर्ट से कर दिया गया। शिकायत की कि नायाब तहसीलदार द्वारा मामले को बढ़ाया जा रहा है। इस पर डीएम ने तत्काल मौके पर टीम भेजकर जवान को कब्जा दिलाया।
2. रोहित पालीवाल निवासी 114A/189 गोविन्द नगर द्वारा शिकायत की गई कि पड़ोसी की छत पर लगे टावर के जनरेटर की वाइब्रेशन होने के कारण उनकी दीवार टूटने लगी है। डीएम ने गोविंद नगर थाना इंचार्ज को तत्काल मौके पर भेजकर समाधान कराया।
3. अशोक कुमार दुबे ग्राम बहलोलपुर पोस्ट मंधना थाना बिठूर द्वारा शिकायत की गई कि उनकी पैतृक कृषि भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर बेचने की शिकायत की गई। जिस पर डीएम ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें।