KANPUR NEWS : रोटरी क्लब (Rotary Club) कानपुर सूर्या की 15 वी वर्षगांठ सिविल लाइन्स स्थित एक होटल में सम्पन हुई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरव एन अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3110 और गेस्ट ऑफ ऑनर डी आई जी कानपुर रेंज जोगेंद्र कुमार आई पी एस थे।
भ्रष्टाचार की आरोपी सीओ का गोंडा तबादला
कोर्ट के आदेश पर डॉक्टर समेत तीन पर FIR
कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्जवलित करके गणेश वंदना के साथ किया गया मंच पर उपस्थित अधितियों को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर शालिनी मोहन तथा प्रिया जैन ने मंच संचालन किया।
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार और डबल डेकर बस में टक्कर, 7 की मौत
निवर्तमान अध्यक्ष कौशल भारतिया के द्वारा नये अध्यक्ष रोटेरियन विकास अग्रवाल को कालर पहना कर उनको नये अध्यक्ष के पद पर आसीन किया तथा पुराने सचिव रोटेरियन अशोक खंडेलवाल ने नये सचिव रोटेरियन आर के सफ्फर को सचिव का पद सौपा।
नजूल संपत्ति का डाटा जुटाने में प्रशासन फेल
पांचों एडीएम के कार्यक्षेत्र में DM राकेश कुमार सिंह ने किया बदलाव
रोटेरियन विकास अग्रवाल ने वहां उपस्थित लोगो को बताया की वह वर्ष पर्यन्त सेवा के कार्यों को करेंगे उसमे उन्होंने मुख्य रूप से बताया, बच्चो के स्वास्थ्य, कैंसर हॉस्पिटल में स्वच्छ पानी की व्यवस्था, भैरो घाट का सुंदरीकरण आदि कार्यक्रम शामिल है।
सचिव आर के सफफर ने लोगो को बताया कि उनके क्लब द्वारा WE CAN नाम कि एक संस्था जो कि IAS / PCS के बच्चो के लिए निशुल्कः कोचिंग पिछले 15 साल से चला रही है। अभी तक 57 बच्चो का चयन पी सी एस और पी सी एस में हो गया है तथा एक बच्चा जिसको उन्होंने आई आई टी में पढ़ाया था वह झारखण्ड कैडर IAS हो कर देश कि सेवा कर रहा है। अभी तक 20 बच्चो का उन्होंने आई आई टी और मेडिकल कॉलेज में पूरी फीस देकर पढ़ाया है।
नजूल की कितनी जमीन, आंकडा प्रशासन के पास नहीं
विधान परिषद में नजूल बिल अटका, भूपेंद्र चौधरी खुद विरोध में उतरे
बच्चो को इस साल विभिन्न प्रतियोगिताओ को पास करके आये 5 बच्चो को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने सेवा के कार्यों को और ज्यादा से ज्यादा करके आम लोगो के बीच रोटरी के महत्व को ले जाना चाहिए जिससे लोग रोटरी के बारे में जाने।
गेस्ट ऑफ़ ऑनर आई पी एस जोगेंद्र सिंह ने लोगो को कानून पालन करने कि सलाह दी एवं ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें और ट्रैफिक ना जाम हो ऐसी व्यवस्था करे।
हैलट में लापरवाही से तीन मरीजों की मौत
SC-ST आरक्षण के अंदर कोटे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
चार्टर अध्यक्ष ओ पी डालमिया क्लब को एक परिषर के रूप में कैसे रखा जाये इसके बारे में बताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शरद अग्रवाल, डॉ कुणाल सहाये, सुनील प्रहलाद, राजेश गोयनका, अनोप नवेटिया, सुधीर गर्ग, प्रदीप खंडेलवाल, बालकिशन शारदा, अजय सेठिया, मनोज गुप्ता सहित काफी संख्या में रोटेरियन उपस्थित थे।