KANPUR CRIME NEWS : कानपुर (KANPUR) में लड़के की क्रिकेट खेलने समय मौत हो गई। आरोप है कि नो-बॉल के बाद चिढ़ाने को लेकर बच्चों में झगड़ा हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि इसमें 11 साल के आरिज की जान चली गई। KANPUR CRIME NEWS
भ्रष्टाचार की आरोपी सीओ का गोंडा तबादला
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार और डबल डेकर बस में टक्कर, 7 की मौत
पुलिस मौके पर पहुंची। खेल में शामिल बच्चों के बयान लिए जा रहे हैं। दूसरी तरफ पीड़ित परिवार से 5 लाख में समझौते की भी बात सामने आई है। दरअसल, जाजमऊ में एकता पार्क मोहल्ले के निवासी शाहनवाज के घर पर उनकी बेटी और नाती आरिस (11) रहता था। आरिज के पिता कमाल की कैंसर से कई साल पहले मौत हो चुकी है। आरिज टेनरी कर्मी रेहान के बेटे अरहान (11) समेत अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। नो बॉल फेंकने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
हैलट में लापरवाही से तीन मरीजों की मौत
SC-ST आरक्षण के अंदर कोटे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
साथ ही दोनों के बीच एक दूसरे के नाम को चिढ़ाने से बात और बढ़ गई। देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान आरिज बेहोश हो गया। साथी उसे लेकर घर पहुंचे। जहां से उसे लालबंगला क एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
नजूल संपत्ति का डाटा जुटाने में प्रशासन फेल
पांचों एडीएम के कार्यक्षेत्र में DM राकेश कुमार सिंह ने किया बदलाव
पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार
सूचना पर भारी भीड़ लग गई। जाजमऊ क्राइम इंस्पेक्टर जावेद खान पूरी टीम के साथ पहुंचे। दोनों पक्ष में समझौते पर बाद चलने लगी। थोड़ी देर बाद आरिज के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। लेकिन, इंस्पेक्टर जावेद उनको बार-बार समझाते रहे। विधायक मोहम्मद हसन रूमी पहुंचे। उन्होंने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। फिलहाल, बातचीत का दौर जारी है।
पुलिस करा रही समझौता
सूत्रों के अनुसार, मृतक और आरोपी के परिजनों के बीच नेताओं के माध्यम से बात चल रही है। 5 लाख में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।
नजूल की कितनी जमीन, आंकडा प्रशासन के पास नहीं
विधान परिषद में नजूल बिल अटका, भूपेंद्र चौधरी खुद विरोध में उतरे
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित