KANPUR NEWS : सिविल लाइंस की जमीन कब्जाकांड में पुलिस ने रविवार को एक बार फिर कानपुर प्रेस क्लब से जुड़े 6 पत्रकारों के घर भारी फोर्स के साथ दबिश दी। चार पत्रकारों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने लाया गया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस की मानें तो डीवीआर और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
KANPUR CRIME NEWS : नो बॉल पर झगड़ा, लड़के की मौत
भ्रष्टाचार की आरोपी सीओ का गोंडा तबादला
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार और डबल डेकर बस में टक्कर, 7 की मौत
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह (DCP East Shravan Kumar Singh) ने बताया कि नजूल की जमीन पर कब्जा करने वाले गैंग की धरपकड़ के लिए रविवार को भी छापेमारी की गई। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि उनकी निगरानी में एसीपी कलक्टरगंज और एसीपी चकेरी ने 6 थानों की फोर्स के साथ अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ रेड की।
पुलिस वारदात के दौरान गायब किए गए डीवीआर समेत अन्य दस्तावेज और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। टीम ने सबसे पहले प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार मोती मोहाल हरबंशमोहाल निवासी रमन गुप्ता और नौशाद के घर छापा मारा। इसके बाद टीम ने पटकापुर निवासी अली अब्बास और बिरहाना रोड फीलखाना तपेश्वरी मंदिर के पास अभिनव शुक्ला के घर में टीम ने छापा मारा।
हैलट में लापरवाही से तीन मरीजों की मौत
SC-ST आरक्षण के अंदर कोटे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
तलाक मोहाल इरशदिया स्कूल चमनगंज में फरहान और बेकनगंज निवासी रियाज के घर में छापा मारा। पुलिस ने फरहाना और रियाज समेत अन्य को हिरासत में लिया और कोतवाली थाने लेकर पहुंची। इसके बाद पूछताछ करके छोड़ दिया गया।
दो तथाकथित पत्रकारों को भेजा जेल
हरबंश मोहाल थाने में चकेरी के गदियाना में रहने वाली मसाज पार्लर संचालक जिया मलिक की तहरीर पर दो तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ वसूली का केस दर्ज कर रविवार को उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक जिया मलिक ने अपनी तहरीर में बताया कि वे एक्सप्रेस रोड स्थित एक होटल के थर्ड फ्लोर पर मसाज का काम करती हैं।
गवाही देने पर जाने से मारने की धमकी पर दो कथित पत्रकारों पर FIR
2 अगस्त को करीब आठ बजे शुमम और नीतिन उनके पास आए और नीचे बुलाकर कहा कि 5000 रुपए और 8 बीयर की बोतल दो। मना करने पर कहा कि हम पत्रकार हैं। आप जो करती हैं हम जानते हैं। इसके बाद हर महीने 10 हजार रंगदारी की डिमांड रखी। प्रभारी निरीक्षक हरबंश मोहाल विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।