Kanpur Ursula Hospital CASE : उर्सला (Ursula Hospital) में डॉक्टरों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने देर रात आरोपियों के घर ताबड़तोड़ दबिश दी।
मुख्य आरोपी अंकित पांडेय को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है। पिटाई से घायल डॉक्टरों की हालत में सुधार है। इस मामले में डॉक्टर एकजुट होकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रेसलर Vinesh Phogat पेरिस ओलिंपिक से बाहर
उर्सला अस्पताल में डॉक्टरों से मारपीट
DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया– मंगलवार रात को दबिश दी गई। हमले के मुख्य आरोपी अंकित पांडेय को अरेस्ट कर लिया गया है। जबकि चार को हिरासत में लेकर उनके भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने बुधवार को अंकित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
उर्सला अस्पताल के निदेशक डॉ. एचडी अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टरों से जो मारपीट की घटना हुई है वह काफी निंदनीय है। इसको गंभीरता से लिया गया है। ऐसे कर्मचारी जिनके बेटे अस्पताल परिसर में रहकर डॉक्टरों के साथ मारपीट और अभद्रता करते है। ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर उनकी रिपोर्ट प्रशासन और डीएम को दी जाएगी। वहीं चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई जो पूरे प्रकरण की तफ्तीश करेगी।
अरबों की NAZUL भूमि सरकारी हुई
नामजद 12 फरार आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू
उर्सला अस्पताल में तैनात डॉ. राहुल गायकवाड़ और डॉ. प्रदीप गायकवाड़ पर गुंडों ने एक मरीज को डिस्चार्ज कराने को लेकर कहासुनी के बाद हमला बोल दिया था। मामले में पुलिस ने अंकित पांडेय समेत अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।
मरीज को डिस्चार्ज कराने पर हुआ था झगड़ा
उर्सला में लैब टेक्नीशियन पद पर तैनात मनोज पांडेय परिवार संग परिसर में स्थित क्वार्टर में ही रहता है। उसके बेटे अंकित का परिचित अस्पताल में भर्ती था। सोमवार को अंकित का जन्मदिन था। इसी दौरान वह बर्थडे पार्टी मना रहा था।
एक परिचित ने उसे मरीज की छुट्टी कराने को अस्पताल बुलाया तो वह साथियों संग आ पहुंचा। ड्यूटी पर तैनात डॉ. राहुल गायकवाड ने अंकित से कुछ देर रुकने को कहा। इसी में दोनों के बीच बहस हो गई और अंकित ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इसका विरोध करने पर अंकित ने अपने गुंडों के साथ डॉ. राहुल और प्रदीप को दौड़ा-दौड़ा कर करीब आधे घंटे तक पीटकर बेदम कर दिया।