Bareilly Serial Killer: बरेली पुलिस ने एक सीरियल किलर को दबोच लिया है. पिछले 14 महीने के अंदर बरेली के शाही थाना क्षेत्र में 10 महिलाओं की हत्या कर चुका है. सभी महिलाओं की हत्या एक ही तरह से करता था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी, और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
Hindenburg : ‘भारत में कुछ बड़ा होने वाला है!’ हिंडनबर्ग के संकेत
बरेली एसएसपी अनुराग आर्य (Bareilly SSP Anurag Arya) ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया, साइको किलर कुलदीप को ग्राम बाकरगंज थाना नबावगंज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी महिलाओं की साड़ी से गला घोंटकर हत्या की गई है.
महिलाओं की हत्याओं के खुलासे के लिए एक बार रूम तैयार किया गया था. इस ऑपरेशन को ऑपरेशन तलाश नाम दिया गया और 22 टीमों का गठन किया गया. महिलाओं को लेकर कुंठा है. महिलाओं से बातचीत करता है फिर उनसे शारीरिक संबंध बनाने को कहता है, मना करने पर महिला की हत्या कर देता है. साड़ी से गला दबाकर हत्या कर देता था. आरोपी ने 6 घटनाओं को कबूला है.
Kanpur Police Commissioner Akhil Kumar Big Action
1500 सीसीटीवी कैमरे लगवाए
बरेली के शाही क्षेत्र में एक के बाद एक महिलाओं की हत्या का शासन ने संज्ञान लिया तो पुलिस ने तकनीक के प्रयोग में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके लिए खर्च भी खूब किया, पर आरोपी न तो मोबाइल फोन का प्रयोग करता था, न ही सड़क मार्ग से निकलता था।
ऐसे में उसे खालिस पुलिसिंग से ही पकड़ा जा सका। सटीक मुखबिरी ने ही खुलासे की डगर आसान की। उम्मीद है कि अब शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र में फैली दहशत पर लगाम लग जाएगी।
अमेरिका का ग्रीन कार्ड, गुजरात से ले रही टीचर का सरकारी वेतन
8 साल की बच्ची से 70 साल के मौलाना का रेप
सिरफिरे को पकड़ने के लिए प्रधानों व संभ्रांत लोगों के सहयोग से पुलिस ने शाही के इर्द-गिर्द 25 किमी इलाके में 1500 सीसीटीवी कैमरे लगवाए।
इनमें से 600 कैमरे तो एक खास दायरे में उन स्थानों पर लगाए गए, जहां से आवाजाही ज्यादा रहती है। आरोपी कुलदीप न तो किसी वाहन का इस्तेमाल करता था, न ही सीधे सड़क पर जाता था। वह सुबह अपनी बहन या रिश्तेदार के घर से पैदल खेतों व पगडंडियों के रास्ते निकलता था। खेतों के बाहर महिलाओं की चप्पल आदि देखकर यह अंदाजा लगाता था कि महिला अकेली है या कोई और भी साथ है। वह मोबाइल फोन भी नहीं रखता था।
इसलिए वह CCTV, सर्विलांस और प्रमुख रास्तों पर लगे बैरियर की जद में कभी आया ही नहीं। एसएसपी अनुराग आर्य ने अनीता देवी की हत्या के बाद घटनास्थल का मुआयना कर यह समझ लिया कि हत्या किसी ऐसे ही सिरफिरे ने की है। इसके बाद ही उन्होंने मुखबिर तंत्र पर ज्यादा जोर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी।
जिले में नजूल की 1465 संपत्तियां, सिविल लाइन्स में 90 प्रतिशत
Avnish Dixit Case : कलमबंद बयान की याचिका खारिज
ऐसे चला पुलिस का ऑपरेशन तलाश
प्रभावित गांवों, मोहल्लों में जाकर चौपाल व बैठक कर ग्रामीणों को जागरूक किया। महिलाओं से अकेले बाहर न जाने के लिए कहा।
एसओजी व सर्विलांस टीम को भी शामिल कर अपराधी के बारे में जानकारी हासिल की गई।
क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, चौकीदारों एवं पुलिस मित्रों का सहयोग लेकर सूचनाएं जुटाईं।
शाही एवं शीशगढ़ सहित आसपास के थानों को अतिरिक्त फोर्स आवंटित किया गया।
शाही एवं शीशगढ़ को पेट्रोलिंग के लिए चीता बाइक अलग से दी गईं।
प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त शुरू की।
पुलिस ने ड्रोन कैमरों की सहायता से भी नदियों के किनारों, निर्जन स्थानों एवं जंगलों में कॉम्बिंग की।