Swapna Shastra : स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में दिखने वाली घटनाएं भविष्य के बारे में संकेत देते हैं. अक्सर सपने में पानी दिखाई देता है लेकिन क्या आप जानते हैं पानी देखना किस घटना का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं. Swapna Shastra
ब्रह्म मुहूर्त में देखे गए ये सपने देते हैं शुभ संकेत
पानी में तैरता देखना
सपने में खुद को पानी में तैरते देखना शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ है कि आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने वाली है और लंबे समय से चल रही समस्याएं खत्म होंगी. आपके अच्छे दिन जल्द ही शुरू हो सकते हैं.
क्या आपको भी सपने में दिखा शिवलिंग? जानिए…
जानें, सपने में काला कबूतर दिखना शुभ या अशुभ?
समुद्र का पानी देखना
सपने में समुद्र का पानी देखना का अर्थ है कि आपको भविष्य के लिए सावधान होने की जरूरत है. आने वाले समय में आपका किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता है. कोई भी निर्णय लेने से पहले विचार करना सही रहेगा. धन से जुड़े मामलों में भी सावधानियां बरतनी होंगी.
सपने में गंदा पानी देखना
स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार सपने में गंदा पानी देखना बहुत अशुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपको भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको कार्यों में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है.
साफ पानी देखना
सपने में साफ पानी देखने का अर्थ है कि आपको नौकरी और करियर में सफलता प्राप्त हो सकती है. साथ ही कार्यक्षेत्र में आपको नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं और सैलरी भी बढ़ाई जा सकती है.
जानें, सपने में कॉकरोच दिखना शुभ या अशुभ
सपने में चोरी होते देखना शुभ या अशुभ?
नदी का पानी देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में नदी का पानी देखना बहुत शुभ माना जाता है. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है और धनलाभ के योग बन सकते हैं. साथ ही आपका अधूरा सपना पूरा हो सकता है.
बारिश का पानी देखना
सपने में बारिश देखना बहुत शुभ संकेत माना जाता है. आपको अपने करियर में सफलता प्राप्त हो सकती है और आप कोई नया मुकाम हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा जिस काम में आप मेहनत करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी.
बेहद खास है सपने में गंगा, गौ और गीता देखने का मतलब होता
जानें, सपने में कोई आपका पीछा करे तो…
जानें, क्या सपने में छिपकली का दिखाई देना होता है अशुभ?
जानें, सपने में रंग-बिरंगी मछली दिखाई देना शुभ या अशुभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि JAIHINDTIMES किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.