UTTAR PRADESH NEWS : बुलंदशहर (bulandshahr) के शिकारपुर क्षेत्र के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के एक गांव में शिकारपुर ब्लॉक में तैनात एडीओ ( एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर) पीपी ने दलित मासूम बच्ची और बकरी के साथ रेप किया था।
घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री YOGI आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। पीड़ित परिवार को न्याय व सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए डीएम, एसएसपी को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सुरक्षा व न्याय दिलाने के लिए भेजा है।
नजूल की तीन और संपत्तियों की जांच को कमेटी गठित
जिले की गिरी रैंकिंग पर डीएम ने लगाई अफसरों का फटकार
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
पोती की उम्र की बच्ची के साथ अघेड़ ने गलत काम किया। वहीं हवस मिटाने के लिए उसने बकरी के साथ कृत्य किया। सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL हुआ तो विभाग ने उसके निलंबन की फाइल भेजी है। वहीं पुलिस ने आरोपित कृषि विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया।
जिले में नजूल की 1465 संपत्तियां, सिविल लाइन्स में 90 प्रतिशत
अवनीश दीक्षित 10 दिन की रिमांड पर
पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे डीएम, एसएसपी
घटना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के के संज्ञान लेते ही डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार गांव में देर रात पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। डीएम ने सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में आठ लाख पच्चीस हजार रुपए की धनराशि शीघ्र दिलाने के लिए शासन को स्वीकृति के लिए रिपोर्ट भेज दी है। वहीं पीड़ित परिवार को एसएसपी द्वारा पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है।