Rakshabandhan 2024 : इस साल सावन (Sawan) महीने की शुरुआत सोमवार के दिन से हुई और इसका आखिरी दिन भी सोमवार है. इस बार सावन में पांच सोमवार पड़े. Rakshabandhan 2024
जानें कौन हैं भद्रा?, क्यों भद्राकाल में नहीं बांधनी चाहिए राखी
ऐसे करें सावन सोमवार व्रत का उद्यापन
क्यों रखते हैं सावन के सोमवार का व्रत?
जैसा कि सभी जानते हैं सावन का महीना शिव और माता पार्वती के साथ जुड़ा है. पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि इस महीने, माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी, उन्होंने व्रत किया था. इसी वजह से सावन का महीना भगवान शिव का बेहद प्रिय महीना माना जाता है. भक्ति मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, पुष्प अर्पित करते हैं एवं अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए उनसे आशीर्वाद मांगते हैं.
कैसे भगवान श्रीकृष्ण का नाम पड़ा मोर मुकुटधारी? कथा
जानिए, कब है हरतालिका तीज, महत्व और पूजा विधि
19 अगस्त यानी कि जिस दिन सावन का आखिरी सोमवार है उसी दिन रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्यौहार भी है. ऐसे में कई लोगों को इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि क्या 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन भी सोमवार का व्रत रखना होगा या नहीं, आइए जानते हैं.
जानें, इस साल कब से शुरू होगा गणेश उत्सव, तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष? यहां देखिए
सावन महीने की समाप्ति सावन पूर्णिमा के दिन होती है. इस श्रावण पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस, रक्षाबंधन, नारली पूर्णिमा और गायत्री जयंती का त्यौहार है. इस बार बहुत दुर्लभ संयोग है कि सावन के महीने का अंत भी सोमवार के दिन हो रहा है. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि सावन के आखिरी सोमवार यानी 19 तारीख को रक्षाबंधन है. उस दिन व्रत रखा जाना चाहिए, कोई भी व्रत रख सकता है. अगर आप रक्षाबंधन के दिन पड़ने वाले सोमवार का व्रत नहीं रखते हैं, तो सावन के सोमवार का व्रत रखने का फायदा नहीं मिलेगा.
जानें, कैसे हुआ देवी बगलामुखी का अवतरण? कथा
जानें, सपने में पानी देखना कब माना जाता है शुभ और अशुभ
सावन माह अपने ससुराल में करते हैं निवास भगवान शिव
क्या आपको भी सपने में दिखा शिवलिंग? जानिए…