Stree 2 Movie Review : स्त्री फिल्म छह साल पहले 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी नजर आए थे. Stree 2 Movie Review
कितनी सैलरी-कितने भत्ते सांसद को मिलते हैं?, पूर्व सांसद को मिलती हैं इतनी सुविधाएं
अब साल 2024 है और स्त्री 2 लौट आई है. उसी डायरेक्टर, उसी स्टारकास्ट और एक ऐसे कैरेक्टर के साथ जिसकी चंदेरी में दहशहत है. स्त्री के जाने के बाद अब चंदेरी में सरकटा आ गया है. स्त्री जहां पुरुषों को उठाया करती थी, वहीं सरकटे के निशाने पर चंदेरी की लड़कियां हैं.
स्त्री 2 की कहानी और डायरेक्शन
सरकटे का खात्मा कैसे होता है? श्रद्धा कपूर किस तरह बिक्की ऐंड कंपनी की मदद करती है? इन सवालों के जवाब तो स्त्री देखने पर ही मिलेंगे. लेकिन फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का मजेदार छौंक है. फिल्म का पहला हाफ सरपट दौड़ता है और सरकटे के दर्शन के साथ डराता भी है तो विक्की ऐंड कंपनी की हरकतों से गुदगुदाता भी है. लेकिन सेकंड हाफ में आकर अमर कौशिक थोड़े उलझ जाते हैं. जिस तरह से सरकटे से निबटा जाता है और चीजों को दिखाया जाता है, वहां माहौल थोड़ा खींचा हुआ सा लगता है.
जानें, कब आएगी वरुण धवन और सामंथा की एक्शन-थ्रिलर सीरीज
5 फिल्में, एक तारीख, 15 अगस्त का दिन काफी खास होने जा रहा है…
एक्टिंग
अब एक्टिंग की बात करें तो राजकुमार राव उर्फ बिक्की की टाइमिंग कमाल है. उन्होंने बिक्की के कैरेक्टर को ऐसा पकड़ा है जो बाकी किसी के बस की बात नहीं. फिर अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति भी अच्छा साथ देते हैं. लेकिन हंसाने के चक्कर में कहीं-कहीं मामला थोड़ा लाउड कर जाते हैं. श्रद्धा कपूर ने अच्छा काम किया है. उनकी जिस तरह की अनाम और रहस्यमय छवि बनाई गई है, उसे श्रद्धा कपूर ने बहुत ही ईमानदारी के साथ परदे पर पेश किया है. पंकज त्रिपाठी जिस अंदाज में डायलॉग बोलते हैं, वो मजेदार हैं. उनके वनलाइनर फैन को शर्तिया गुदगुदाएंगे.
स्त्री 2 के फैन्स के लिए ये एक परफेक्ट फिल्म है. फिर जो हॉरर कॉमेडी के शौकीन हैं उन्हें भी पसंद आएगी. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी के फैन्स भी इस फिल्म को पसंद करेंगे. जब इसमें दिमाग नहीं बल्कि दिल लगाया जाए.
राजा साब’ का टीजर आउट, हॉरर-कॉमेडी से धमाल मचाएंगे Prabhas
जाने, ऋषि कपूर के निधन पर क्यों नहीं रोए थे रणबीर कपूर