KANPUR NEWS : कानपुर (KANPUR) के बिल्हौर राजेपुर गांव के संविलियन प्राइमरी स्कूल में छात्रों को स्वतंत्रता दिवस में एक्सापयरी बिस्किट बंट जाने का मामला तूल पकड लिया। गांव वालों ने बताया कि एक महीने पहले एक्सपायरी हुआ बिस्किट बांटा गया था, लेकिन किसी बच्चे ने इसे नहीं खाया। KANPUR NEWS
खराब मिठाई खाने से महिला जज की तबीयत बिगडी
प्रधान रोहित कुमार ने बताया कि यह किसी ने राजनीतिक साजिश के तहत दिए थे। कोई भी छात्र बिमारी नहीं हुआ है।
बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पर नायब तहसीलदार और एबीएसए ने जांच की है। स्वतंत्रता दिवस पर किसी ने बिस्किट बांटने को दिए थे। पैकेट पर बिस्कट के एक्सपायरी होने के जानकारी पर सभी बच्चों से बिस्किट वापस ले लिए गए। बिस्किट किसने दिए इस संबंध में प्राधानाध्यपक से जवाब मांगा गया है।
ठग्गू के लड्डू के निर्माण स्थल पर मिली गंदगी, खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग ने थमाया नोटिस
KANPUR डीएम के पेशकार से हजारों की ठगी
उपहार स्वरूप बिस्किट दिया
संविलियन विद्यालय राजेपुर विकास खंड बिल्हौर में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र राठौर हैं। इसके साथ ही विद्यालय में 8 टीचर और कार्यरत हैं। विद्यालय में 160 बच्चे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर पर स्कूल में 150 बच्चे उपस्थित हुए थे।
झंडा रोहण के बाद बच्चों को बिस्किट वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल में किसी ने उपहार स्वरूप बिस्किट दिया तो कभी यह कहा कि पास की दुकान से बिस्किट खरीदे, उन्हें एक्सपायरी बिस्किट होने की जानकारी नहीं थी। देर शाम तक स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। इस पूरे मामले में छात्रों के अभिभावकों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं।