70th National Film Awards : साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी गई। 70th National Film Awards
कितनी सैलरी-कितने भत्ते सांसद को मिलते हैं?, पूर्व सांसद को मिलती हैं इतनी सुविधाएं
कई श्रेणियों में साउथ की फिल्मों का दबदबा
विजेताओं की सूची में एक बार दक्षिण भारतीय फिल्मों का दबदबा नजर आया। बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म समेत कई श्रेणियों में साउथ की फिल्मों ने पुरस्कार अपने नाम किये हैं।
हिंदी फिल्मों के नाम रहे 8 अवॉर्ड्स
जिन हिंदी फिल्मों ने इस सूची में अपनी जगह बनाई उनमें ब्रह्मास्त्र पार्ट-1, ऊंचाई और गुलमोहर शामिल हैं। ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 और ऊंचाई सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं, जबकि गुलमोहर सीधे ओटीटी पर उतारी गई थी।
गुलमोहर ने तीन अवॉर्ड्स अपने नाम किये- बेस्ट हिंदी फिल्म, मनोज बाजपेयी के लिए स्पेशल मेंशन और बेस्ट डायलॉग (अर्पिता मुखर्जी, राहुल वी चित्तेला)।
जानें, कब आएगी वरुण धवन और सामंथा की एक्शन-थ्रिलर सीरीज
5 फिल्में, एक तारीख, 15 अगस्त का दिन काफी खास होने जा रहा है…
ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (सॉन्ग)- प्रीतम, बेस्ट मेल सिंगर (अरिजीत सिंह) और बेस्ट वीएफएक्स श्रेणियों में जीत दर्ज की। वहीं, ऊंचाई की बात करें तो अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बमन ईरानी, डैनी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ने बेस्ट डायरेक्टर (सूरज बड़जात्या) और बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (नीना गुप्ता) कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किये।
साउथ में अवॉर्ड्स की बारिश
हिंदी सिनेमा की झोली में बस इतने ही पुरस्कार आ सके। वहीं, साउथ सिनेमा पर अवॉर्ड्स की बारिश हुई। 12 से अधिक अवॉर्ड साउथ फिल्मों ने अपने नाम किये हैं। कांतारा, केजीएफ 2, पीएस-1, कार्तिकेय 2 ने लोकप्रिय श्रेणियों में जीत दर्ज की।
मणि रत्नम की हिस्टोरिकल फिल्म पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1 ने भी अपना जलवा दिखाया। इस फिल्म को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट साउंड डिजाइन कैटगरी में विजेता घोषित किया गया। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने फीमेल लीड रोल निभाया।
माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर घोषित किया गया। वहीं, बेस्ट फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट कैटेगरी की विजेता भी कांतारा रही। केजीएफ 2 जैसी मसाला एक्शन फिल्म भी राष्ट्रीय पुरस्कारों में जगह बनाने में कामयाब रही।
बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी का पुरस्कार तिरूचित्रमबलम के लिए नित्या मेनन ने गुजराती एक्ट्रेस मानसी पारेख के साथ शेयर किया, जिन्हें कच्छ एक्सप्रेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया। नित्या की फिल्म को बेस्ट कोरियोग्राफी श्रेणी में भी विजेता घोषित किया गया।
यश स्टारर फिल्म बेस्ट कन्नड़ फिल्म चुनी गई। साथ ही बेस्ट एक्शन डायरेक्शन कैटेगरी में भी केजीएफ 2 ने बाजी मारी। बेस्ट फीचर फिल्म आट्टम मलयालम सिनेमा से आई। इसे बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए भी विजेता घोषित किया गया।
राजा साब’ का टीजर आउट, हॉरर-कॉमेडी से धमाल मचाएंगे Prabhas
जाने, ऋषि कपूर के निधन पर क्यों नहीं रोए थे रणबीर कपूर