KANPUR NEWS: शहर में बड़े पैमाने में मिलावट का भंडाफोड़ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Safety Department) की टीम ने किया है। दादानगर में गंदगी और एक्सपायरी मैदे से बन रही मैक्रोनी व पास्ते की फैक्ट्री को सीज किया गया है।
दादानगर व पनकी की दो अलग-अलग फैक्ट्रियों से 2.25 लाख का मसाला सीज किया गया। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय संजय प्रताप सिंह और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में शहरभर में छापेमारी हुई।
प्रसिद्ध ठग्गू के लड्डू के निर्माण स्थल पर मिली गंदगी
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय संजय प्रताप सिंह ( Kanpur Assistant Food Commissioner Sanjay Pratap Singh) ने बताया कि मेसर्स एमए इण्टरप्राइजेज, दादा नगर कानपुर नगर को अत्यधिक गन्दगीयुक्त वातावरण में खाद्य पदार्थ का निर्माण करने एवं एक्सपायर्ड कच्चे खाद्य पदार्थ से निर्माण करने तथा खाद्य लाइसेंस न होने के कारण खाद्य प्रतिष्ठान को सीज कर दिया गया। मैक्रोनी का सैंपल भी जांच के लिए सुरक्षित किया गया।
रतन हाउसिंग डेवलपर्स के ठिकानों पर GST छापा
दादानगर स्थित एमए इंटरप्राइजेज में बिना लाइसेंस गंदगी में मौक्रोनी और पास्ता बन रहा था। मौके पर मौजूद मैदा एक्सपायर हो चुका था। पूरे परिसर को फिलहाल सीज कर दिया गया है।
GSVM Medical College Kanpur : डॉक्टरों ने किया गेट नंबर-1 बंद
सितंबर में बढेंगे सर्किल रेट, पढ़ें, आपके एरिया में क्या है जमीन का रेट
मेसर्स त्रिपाठी इण्टरप्राइजेज, दादा नगर कानपुर नगर में 12 कुन्तल मस्टर्ड सीज किया गया जिसका अनुमानित मूल्य 67200 है। मेसर्स यूनीवर्सल फूड्स, डी-41 उद्योग कुंज पनकी पर 148 किग्रा जीरा 74000 रू का, 18 किग्रा लाल मिर्च पाउडर 2520, 8 किग्रा मिश्रित मसाला 1120 रू, 150 किग्रा गार्लिक पाउडर 11250 रू कुल अनुमानित मूल्य 1,56,090 (एक लाख छप्पन हजार नब्बे रू) का सीज किया गया। रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए सभी प्रतिष्ठानो की जांच की जायेगी।