Advertisements
इस दिशा में पढ़ने से आपके बच्चे भी बन जाएंगे #Genius
आजकल बच्चों का मन पढ़ने से ज्यादा खेलने-कूदने में अधिक लगता है। क्योंकि इनका मन बहुत चंचल होता है तो अगर आप उनको जबरदस्ती या डांटकर पढ़ने के लिए कहते हैं तो वे पढ़ाई से बिलकुल अलग हो जाएंगे। वास्तुशास्त्र में इस समस्या का का उपाय भी बताया गया है, जिन्हें हम आज आपके सामने रूबरू करेंगे। जिससे आपके बच्चों का मन पढ़ने में लगेगा और साथ-साथ खेलकूद और अन्य कार्यों में भी उतनी ही दिलचस्पी बढ़ेगी।
आईए जानें इससे संबंधित कुछ खास बातें
- घर की उत्तर दिशा में फेंगशुई ग्रीन लैंप लगाना चाहिए, जिससे बच्चों की एकाग्रता बढ़ेगी।
- नॉर्थ ईस्ट दिशा में क्रिस्टल बॉल को रखने से बच्चों के भविष्य अच्छा असर पड़ेगा, जिस का परिणाम भी बहुत जल्द आपको देखने को मिलेगा।माता सरस्वती को विघा की देवी कहा जाता है। इसलिए स्टडी रूम में उन की प्रतिमा या चित्र लगाने और सुबह शाम घी का दीपक भी जलाने से स्मरण शक्ति तेज़ होती है।
- स्टडी टेबल हमेशा गोल, आयताकार या फिर में चौकोर होना चाहिए और सामने दो फुट का स्थान हो ताकि मिलने वाली ऊर्जा में बाधा न आएं।
- इस बात का खास ध्यान रखें कि जब भी बच्चे पढ़ने के लिए बैठे तो उनका मुख उत्तर दिशा में ही होना चाहिए।
- वास्तुशास्त्र के अनुसार तोते की फोटो को उत्तर दिशा में लगाने से बच्चों का मन पढ़ने में लगता है और उनकी याद करने की क्षमता भी बढ़ने लगती है।
- स्टडी रूम में कभी भी शीशा नहीं लगाना चाहिए, इससे उनकी पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पढ़ता है।
Loading...