Police Recruitment Exam : पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर अभ्यर्थियों के आने व जाने के साथ सुरक्षा चक्र को इस बार काफी मजबूत किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल रैक की व्यवस्था की गई है, जो जरूरत पड़ने पर छह रूटों पर भेजी जाएगी। Police Recruitment Exam
पीएसी तैनात
एक कंपनी पीएसी, 104 आरपीएफ व 104 जीआरपी प्लेटफार्मों से लेकर स्टेशन परिसर में मुस्तैद रहेगी। अभ्यर्थियों के साथ रूटीन यात्रियों के क्राउड को देखते रेलवे का चेकिंग स्टाफ भी प्लेटफार्मों पर तैनात किया गया है।
CCTV से लैस किए गए 69 सेंटर, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Kanpur police recruitment exams
इंक्वायरी कैंप
स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सेंट्रल पर छह रैक सुरक्षित है। जिसे जरूरत पड़ने पर छह रूटों फर्रुखाबाद, टुंडला, बांदा, लखनऊ, झांसी और प्रयागराज भेजा जाएगा। स्टेशन पर पूछताछ के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ न लगे, इसके लिए प्लेटफार्म एक पर इंक्वायरी कैंप बनाए गए हैं।
परीक्षार्थियों के लिए दी नई ट्रेनों की सुविधाएं
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए ट्रेनों की सुविधाएं दी हैं। नई ट्रेनें चलाने के साथ ट्रेनों के समय भी बदले गए हैं और कोचों की संख्या बढ़ाई गई है।
पिज्जा हट पर खाद्य विभाग का छापा, पनीर और चिकन के लिए नमूने
बाजार में अब नहीं बिकेगा A1 और A2 के नाम से दूध, घी और मक्खन
कानपुर सेंट्रल से ये ट्रेनें चलाई गईं
23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को 04154 कानपुर सेंट्रल-रायबरेली पैसेंजर शाम पौने छह बजे, 19812 इटावा-कोटा शाम छह बजे, 04144 कानपुर सेन्ट्रल-खजुराहो इंटरिसटी शाम 520 बजे, 04187 कानपुर सेन्ट्रल-टूंडला मेमू दोपहर 315 बजे, 04298 कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ मेमू दोपहर तीन बजे चलेगी।
कानपुर सेन्ट्रल से ललितपुर तक दोपहर पौने तीन और रात 8 बजे वाया पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ, झांसी, बबीना बसई होते हुए चलेगी।
इन ट्रेनों को किया गया है रिशेड्यूल
सेंट्रल स्टेशन से रायबरेली 04154 को शाम 4.30 की जगह 5.45 बजे चलेगी।
सेंट्रल स्टेशन से खजुराहो 04144 ट्रेन शाम 4.20 की जगह 5.20 बजे चलेगी।
सेंट्रल-टूंडला 04187 कोदोपहर 2.05 की जगह दोपहर 3.15 बजे चलेगी।
सेंट्रल-लखनऊ 04298 कोदोपहर 12.20 की जगह दोपहर 3 बजे चलेगी।
भारत बंद रोकने उतरे पुलिस कर्मी ने SDM को लाठी जड़ दी
एपीफैनी कम्पाउंड की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी
इन ट्रेनों को दिया गया विस्तार
सेंट्रल-फतेहपुर मेमू 04130, सेंट्रल से शाम 6.25 चलेगी, फतेहपुर रात 8.45 बजे पहुंचेगी। जरूरत पर सूबेदारगंज तक बढ़ाया जाएगा।
इटावा-सेंट्रल मेमू 04160 इटावा से शाम 6.25 चलकर सेंट्रल पर रात 8.45 बजे पहुंचेगी। जरूरत पर इसे लखनऊ तक चलाया जाएगा।
अलीगढ़-सेंट्रल मेमू 04190, अलीगढ़ से दोपहर 1.40 बजे चलकर शाम 7.45 बजे सेंट्रल पहुंचेगी। जरूरत पर बांदा तक चलाया जाएगा।
सेंट्रल-टूंडला मेमू 04187 को सेंट्रल से दोपहर 2.05 बजे चलाया जाएगा। रात 8.25 बजे मेमू टूंडला पहुंचेगी। इसे खुर्जा तक बढ़ाया जाएगा।
सेंट्रल स्टेशन-सूबेदारगंज 04182 सेंट्रल से दोपहर 2:50 बजे चलेगी। इस ट्रेन को जरूरत पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक विस्तार दिया गया है।