#WeatherDepartment ने देश के इन इलाकों में भारी बारिश की जारी की चेतावनी
#WeatherDepartment ने अगले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी इस चेतावनी के अनुसार अलग-अलग इलाकों तेज आंधी भी आ सकती है. गौरतलब है कि इस महीने के शुरुआत से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी और बारिश का सितम जारी है. अकेले यूपी में ही धूल भरी आंधी की वजह से 100 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग के अनुसार देश के अलग-अलग इलाकों में आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.
धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जिन इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई है उनमें खास तौर पर उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से शामिल हैं. विभाग की चेतावनी के अनुसार 18 जून को पूर्वी उत्तर-प्रदेश से लगे इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी के अलावा दक्षिण कोंकण, कर्नाटक के तटिय इलाके समेत असाम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र और केरल में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. जबकि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है.