CM YOGI IN KANPUR : कानपुर (KANPUR) पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के सामने BJP कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी खुलकर सामने आई। संवाद के बीच भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय गौड़ ने योगी से सीधे पूछ लिया कि आखिर हम लोग अयोध्या क्यों हार गए? CM YOGI IN KANPUR
पैन कार्ड के लिए ट्रांसजेंडर पहचान प्रमाण पत्र माना जाएगा वैध दस्तावेज
CM योगी बोले- सपा का चरित्र देखना है तो अयोध्या ,कन्नौज में देखिए
जवाब में योगी ने हार का कारण बाद में बताने को कहा। वहीं, अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय से चुप रहने की बात कहते हुए उन्हें बैठा दिया।
दरअसल, योगी आदित्यनाथ कानपुर में जनसभा के बाद मर्चेंट चैंबर हॉल पहुंचे। सीसामऊ उपचुनाव से पहले वहां के विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, पार्षदों की मौजूदगी सीधा संवाद शुरू किया। इस दौरान योगी ने कोई भाषण नहीं दिया। मंच से माइक संभालते हुए करीब 30 मिनट तक सीधे बातचीत करते रहे।
2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, मणिमहेश में पत्थर गिरने से श्रद्धालु की मौत
CM Sukhwinder Singh Sukhu took a Big Decision
भाजपा सांसद कंगना रनौत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलीं, हिदायत- ऐसे बयान न दें
योगी ने सबसे पहले सीसामऊ विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्षों अभिमन्यु सक्सेना (कौशलपुरी), गौरव पांडेय (रायपुरवा), करन यादव (चुन्नीगंज) से बातचीत शुरू की। उन्होंने मंडल अध्यक्षों से पूछा- सभी बूथों पर पद भरे हुए हैं या नहीं?
योगी बोले- रामपुर की तरह सीसामऊ विधानसभा सीट जीतेंगे
योगी ने रामपुर विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा- उस सीट पर 60 फीसदी मुस्लिम और 40 फीसदी हिंदू रहते हैं। सीसामऊ सीट में 60 फीसदी हिंदू और 40 फीसदी मुस्लिम आबादी है। इसके बावजूद हम यह सीट हार रहे हैं। रामपुर में सरकार की योजनाओं से मुस्लिमों को जोड़ा और उन्होंने भाजपा को जिताया। योगी ने कहा कि बिना भेदभाव सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को दिलाया जाए।
खतरे के निशान के ऊपर बह रही राप्ती और सरयू, 25 से ज्यादा गांव डूबे
यूपी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी