TRICITY NEWS : Chandigarh और Mohali में बुधवार सुबह माैसम बदल गया और झमाझम बरसात हुई। मोहाली में सुबह करीब साढ़े छह बजे हल्की बूंदा बांदी शुरू हुई जो बाद में तेज बारिश में बदल गई।
ऋग्वेद के आगे नतमस्तक साइंटिस्ट; 6 हजार साल पुराने सूर्यग्रहण का राज़ खुला
बरसात के कारण शहर की सड़कें जलमग्न हो गई। बलौंगी खरड़ हाइवे पर राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कतें आई। काम पर जाने वाले लोगों ने बारिश से बचने के लिए फलाईओवर का सहारा लेते हुए उनके नीचे काफी समय तक खड़े दिखाई दिए।
नेटफ्लिक्स ने विवाद के बाद सीरीज IC814 में बदलाव किया
वहीं पूरे चंडीगढ़ में मंगलवार देर रात से ही बारिश जारी है। कुछ घंटे यह बारिश और जारी रही तो यह सीजन का सबसे लंबा स्पैल होगा क्योंकि चंडीगढ़ में इस बार छोटे-छोटे स्पैल में ही बारिश हुई है।
Anti Rape Bill : पीड़ित के कोमा में जाने या मौत होने पर दोषी को 10 दिन में फांसी
वर्किंग आवर के बाद कर्मचारियों को फोन-मेल करने पर लगेगा जुर्माना
बारिश की वजह से शहर के तापमान में भी कमी आई है और सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है। बारिश ज्यादा तेज नहीं है इसलिए जलभराव आदि की स्थिति नहीं है।